________________
न्यामत विलास पढ़े वेदो पुरान, अंजीलो कुरान, हाय तूने पढ़ा नहीं
अपना जिकर ।
तू है निपट नादान, मेरे प्यारे अयान, लिया दुनिया को छान, नहीं देखा स्वघर ॥ ३ ॥
तुही आतम स्वरूप, परमातम स्वरूप, तुही भवशिव स्वरूप, नहीं तुझको खबर | न्यायमत दिल जमा, सारी व्याधी हटा, तु समाधी लगा, होवे माहिर ॥ ४ ॥
२७
चाल - कबसे तुममें यह शरारत आ गई || ग़ज़ल ||
कैसे तुमपर यह जहालत छागई । कैसे बदमस्ती शरारत आगई ॥ टेक ॥ तुमतो चेतन हो निराकार अय जिया । कैसे जड़ पुदगल की सोहबत भागई ॥ १ ॥
रूप अपना किस लिये देखा नहीं दूसरों पे क्यों मुहब्बत आगई ॥ २ ॥ सिर झुकाता क्यों नहीं जिनराज को । ऐसी क्या तुम में निज़ाकत आगई ॥ ३ ॥ किस तरह से तुझको समझाऊं दिला । न्यायमत आफत मुसीबत आगई || कैसे ० ||४||
3
१७
"