________________
नियमावली ०१. महाविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में पंजीयन हेतु सभी इच्छुक विद्यार्थी पात्र हैं, जाति बंधन नहीं है। ०२. एक वर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत दिये जाने वाले ४ अध्यायों का पूरा अध्ययन करना अनिवार्य होगा। ०३. सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतुन्यूनतम आयु सीमा १५ वर्ष रहेगी। ०४. विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये जावेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में न्यूनतम २५
परीक्षार्थी होना अनिवार्य है। ०५. परीक्षा परिणाम की अंकसूची वार्षिक परीक्षा के पश्चात् डाक द्वारा भेजी जावेगी एवं मेरिट में आने वाले प्रथम दस
छात्रों के लिये विशेष पुरस्कार प्रदान किये जावेंगे। जिसमें ग्रुप के प्रवेशार्थी रहेंगे। ०६. प्रमाण-पत्र मात्र तीसरे वर्ष तथा पाँचवें वर्ष की परीक्षा के पश्चात् प्रदान किये जावेंगे। ०७. पांचवें वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को शास्त्री' उपाधि से अलंकृत किया जावेगा। ०८. आवेदन पत्र प्राप्त होने पर महाविद्यालय द्वारा नामांकन क्रमांक भेजने के पश्चात् पाठ्यक्रम के अनुसार विद्यार्थी को
अपनी पढ़ाई स्वयं करना होगी, केन्द्र द्वारा अध्ययन हेतु पाठ्य सामग्री भेजी जावेगी। ०९. विद्यार्थी को व्यक्तिगत रूप से अपने सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहना अपेक्षित रहेगा। १०. समय-समय पर महाविद्यालय द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करना। ११. प्रत्येक विद्यार्थी की प्रवेशशुल्क ३५०/रु. होगी जो एक मुश्त देय होगी, जिसमें प्रवेश शुल्क, पाठ्य सामग्री एवं
परीक्षा शुल्क सम्मिलित है। अगली कक्षा में प्रवेश हेतु समिति द्वारा निर्धारित शुल्क परीक्षा परिणाम घोषित होने के
बाद एक माह में देय होगी। १२. महाविद्यालय कार्यालय से पत्र व्यवहार करने के लिये अपने नामांकन क्रमांक का उल्लेख अवश्य करें। १३. अलंकरण समारोह तीर्थक्षेत्रों के वार्षिक आयोजन में या अन्य किसी भव्य समारोह में सम्पन्न किया जावेगा। १४. महाविद्यालय से संबंधित समय-समय पर दीजाने वालीजानकारी और समाचार संत श्रीतारण ज्योति एवं तारण
बंधु में प्रकाशित किये जायेंगे। १५. विशेष जानकारी के लिये महाविद्यालय के निर्देशक,प्राचार्य एवं उपप्राचार्य महोदय से संपर्क करें।
-विद्यार्थियों के वर्ग विभाग एवं प्रोत्साहन योजनादर्शन ग्रुप-(१५ वर्ष से २५ वर्ष तक बालक एवं बालिका वर्ग के लिये) (१०वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अपेक्षित है) ज्ञान ग्रुप-(२६ वर्ष से ४० वर्ष तक वयस्क पुरुष एवं महिला वर्ग के लिये) ममल ग्रुप-(४१ वर्ष से अधिक के प्रौढ़ पुरुष एवं महिला वर्ग के लिये) उपरोक्त प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
-प्रवेश एवं परीक्षा का समय(१) इच्छित पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन-पत्र पूर्ण रूप से भरकर संचालन कार्यालय तारण भवन छिंदवाड़ा के पतेपर भेजें। (२) आवेदन-पत्र संचालन कार्यालय को ३० अप्रैल तक प्राप्त होना आवश्यक है। (३) प्रवेशार्थियों के लिये महाविद्यालय में प्रवेश १ मई से प्रारंभ होगा। (४)प्रवेशार्थियों के लिये महाविद्यालय का शुभारंभ १ जुलाई से होगा। (५) वार्षिक परीक्षा परिणाम डाक द्वारा प्रेषित किये जावेंगे। (६) वार्षिक परीक्षा मई माह में संपन्न होगी। (७) परीक्षा परिणाम जून माह में घोषित किया जावेगा।
-प्रवेशार्थियों के लिये आवश्यक नियम (द्वितीय वर्ष)(१) प्रतिदिन जिनवाणी दर्शन करना। (२) ॐ नमः सिद्ध मंत्र कीजाप करना।