Book Title: Gunkittva Shodshika Author(s): Vinaysagar Publisher: ZZ_Anusandhan View full book textPage 3
________________ ९८ ६. गुणकित्त्व - षोडशिका ७. अघटकुमार - चौपाई राज्य में हुई है | 61 खण्डन किया गया है । परिचय आगे दिया जाएगा । रचना संवत् १६७४ में जिनसिंहसूरि के - ८. धर्मबुद्धि - सुबुद्धि - चौपाई ९. ललितांग - रास - १०. लुम्पक-मतोत्थापक-गीत अनुसन्धान-५६ - रचना संवत् १६९७, राजनगर । ११. पञ्चकल्याणकस्तव - बालावबोध १२. सप्तस्मरण - स्तबक इन कृतियों का परिचय देखें इसमें लोकाशाह के मत का खरतरगच्छ-साहित्य - कोश | गुणकित्त्व - षोडशिका इसमें मूल श्लोक १६ हैं । गुण और कित्त्व पर विचार होने के कारण गुणकित्त्व - षोडशिका नामकरण किया गया है । इस पर स्वोपज्ञ टीका है । यह ग्रन्थ व्याकरण शास्त्र से सम्बन्ध रखता है । धातुरूपों में किस अवस्था में कित्त्व या गुण होता है इस पर सम्यक् रीति से विचार किया गया है । फक्किका स्वरूप इसकी रचना है । टीका में पाणिनि-व्याकरण के सूत्र और धातुपाठ देते हुए इसका सम्यक् प्रकार से प्रतिपादन किया है। प्रशस्ति में रचना संवत् प्राप्त नहीं है, किन्तु " श्रीजिनसिंहसूरिविजयिराज्ये" उल्लेख होने से स्पष्ट है कि श्रीजिनसिंहसूरि का साम्राज्यकाल १६७० से १६७४ का है, अतः इसकी रचना भी इसी मध्य में हुई होगी । प्रतिलिपिकार : प्रान्त पुष्पिका में "पं० श्रीजिवकीर्त्तिगणि- लिखितं " लिखा है । इसमें लेखन-संवत् नहीं दिया है । जीवकीर्त्ति में 'कीर्ति'नन्दी को देखते हुए यह अनुमान किया जा सकता है कि मतिकीर्ति के साथ ही इनकी दीक्षा हुई होगी या उसी संवत् के आस - पास हुइ होगी । मतिकीर्ति के साथ या उसके पश्चात् दीक्षा होने से यह स्पष्ट है कि ये भी श्रीगुणविनयोपाध्याय के शिष्य थे । इसके द्वारा रचित साहित्य प्राप्त नहीं है, किन्तु गुणविनयोपाध्याय -रचित भावPage Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 ... 35