Book Title: Dhanyakumar Charitra
Author(s): Jayanandvijay, Premlata Surana,
Publisher: Guru Ramchandra Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 409
________________ धन्य - चरित्र / 401 यथार्थ मुनि मण्डली में प्रविष्ट हो गये । गुरुदेव ने उपदेश दियाचारित्ररत्नान्न परं हि रत्नं, चारित्रलाभान्न परो हि लाभः । चारित्रवित्तान्न परं हि वित्तं, चारित्रयोगान्न परो हि योगः । । चारित्र रत्न से श्रेष्ठ अन्य रत्न नहीं है । चारित्र लाभ से श्रेष्ठ अन्य कोई लाभ नहीं है । चारित्र धन से श्रेष्ठ अन्य कोई धन नहीं है और चारित्र योग से श्रेष्ठ अन्य कोई योग नहीं है । न च राजभयं न चौरभयम्, इहलोकसुखं परलोकहितम् । नर - देवनतं वरकीर्तिकर, श्रमणत्वमिदं रमणीयतरम् ।। इसमें न तो राजा का भय रहता है और न चोरों का ही भय रहता है। यह इसलोक में सुखकारी और परलोक में हितकारी है। मनुष्य व देवों द्वारा यह नमस्कार - कारी है - इस प्रकार यह श्रमणत्व रमणीय से भी रमणीय है । तावद् भ्रमन्ति संसारे पितरः पिण्डकाङ्क्षिणः । यावन् कुले विशुद्धात्मा यतिः पुत्रो न जायते । । पिण्ड के आकांक्षी पितर संसार में तब तक भ्रमण करते है, जब तक कुल में यति रूप पुत्र पैदा नहीं होता । इत्यादि धर्म-देशना सुनकर वीरधवल आदि ने भी गृहस्थ - धर्म को अंगीकार किया । उधर जातिस्मरण ज्ञान से युक्त मर्कटी को गुरु - आज्ञा से धनवती ने घर ले जाकर अपने पुत्र व पुत्रवधू से पूर्वभव सम्बन्धी स्नेह-सम्बन्ध के विपाक को बताकर कहा—“इसका पालन-पोषण हमें करना चाहिए। यह मर्कटी जाति - स्मरण ज्ञान से सम्पन्न है। अतः इसके एकान्तर उपवास के नियम - योग्य पारणा आदि का तुम दोनों ध्यान रखना। ज्यादा क्या कहूँ? मेरे जैसा ही इसको समझाना, कुछ भी अन्तर मत समझना।" यह कहकर धनवती संयम में सावधान मनवाली हो गयी । मर्कटी भी धर्म की आराधना करके थोड़े ही समय में मरकर सौधर्म देवलोक में देवी हुई । अवधिज्ञान से उपकार का स्मरण कर उन्हीं आचार्य की सेवा में रहने लगी। गुरुदेव भी नवदीक्षित साधुओं के साथ पृथ्वी पर विहार करने लगे । क्रम से संयम की आराधना करके केवलज्ञान प्राप्त करके चन्द्रधवल राजर्षि ने मोक्ष को प्राप्त किया । धर्मदत्त व धनवती भी संयम की आराधना करके एक-एक मास की संलेखना से समाधि - मरण द्वारा मरकर अनुत्तर विमान में देव रूप में उत्पन्न हुए। वहाँ तेंतीस सागरोपम की आयु का पालन करके महाविदेह क्षेत्र में मनुष्य - जन्म लेकर मोक्ष में जायेंगे। उधर वीरधवल महा-विभूति के साथ नगर में प्रवेश करके न्याय - घण्टे के वादनपूर्वक राज्य का पालन करने लगा। कुछ दिनों बाद उसके पिता ने उसकी वार्ता सुनी, तो हर्षपूर्वक बहुमानपूर्वक बुलाकर उसे राज्य देकर आत्म-साधना में जुट गये।

Loading...

Page Navigation
1 ... 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440