Book Title: Devananda Mahakavya
Author(s): Meghvijay, Bechardas Doshi
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 20
________________ प्रस्तावना । किया है । ग्रन्थकारने उक्त ग्रंथका संबंध 'स्थानांग' नामक तीसरे अंगसे बताया है । यह ग्रंथ संस्कृत प्राकृत दोनों भाषाओं में मिश्रित है । २ १० युक्तिप्रबोध नाटक, ११ हस्तसंजीवन और उसकी वृत्ति ( रेखाशास्त्र) १२ उदयदीपिका' (प्रश्न निकालनेकी पद्धति), १३ पंचाख्यान, १४ वीसायंत्रविधि, १५ अर्हद्गीता (तत्त्वगीता ), १६ पंचमकथा, १७लघुत्रिषष्टिशलाकाचरित्र - इत्यादि और भी अनेक ग्रंथ मेघविजयजी उपाध्याय के बनाए हुए हैं । इसके उपरांत गुजराती भाषामें भी उनकी कितनी एक रचनाएं विद्यमान हैं । १ स्वाध्याय जैनशासन दीपक, २ स्वाध्याय जैनधरमदीपक, ३ स्वाध्याय आहारगवेषणा ये तीन सज्झायें कविराज श्रीमेघ विजयजीने बनाई है । 'विजयदेव निर्वाण रास' भी इनकी एक गुजराती कृति है । इससे ग्रन्थकार की मातृभाषाभक्ति प्रतीत होती है । ग्रन्थकारका एक स्वहस्तलिखित पत्र भी विद्यमान है और वह पत्र ग्रन्थकारने सं० १७६० भादरवा' शुदि० १ को गवालियरसे अपने शिष्य मुनि सुंदरविजय जो जिहानाबाद (दिल्ली) नगर में चातुर्मास थे उन पर लिखा हुआ है । इस प्रकार ग्रंथकारका अनेक विषयोंमें प्रकांड पांडित्य प्रकट होता है । प्रस्तुत ग्रंथ, श्रीसिंघीजैनग्रन्थमालामें मेरे द्वारा संपादित होकर प्रकट होता है, इसके लिए में आचार्य श्रीजिनविजयजीका और ग्रंथमालाके प्राणरूप श्रीमान् बहादूरसिंहजी सिंघीका ऋणी हूं । आशा करता हूं कि इस प्रकार और भी श्रीसिंघीजैनग्रंथमाला में नवीन नवीन ग्रंथोंका संपादन कर श्रुतज्ञानकी उपासनाका भागी बनूं । बेचरदास | अमदावाद भारती निवास नं. १२, ब. १ उदयदीपिकाके प्रारंभका भाग २ अन्तभाग "नत्वान्तं पार्श्वभावद्रूपं शतेश्वरस्थितम् । श्रीश्राद्धमदनात् सिंहे धर्मलाभः प्रतन्यते ॥ १ ॥ श्री केशव कृतार्चस्य श्रीपार्श्वस्य प्रभावतः । प्रभासभाजनानन्दहेतुरत्रास्तु वस्तुतः ॥ २ ॥ कृपामूलेऽर्हतां धर्मे श्रीमेघविजयोदयः । गवां रसप्रसारेण भूयाद् जीवनसम्पदे” ॥ ३॥ " श्रीमेघविजयः प्राप्तोपाध्यायपदविश्रुतः । भूविश्वत्यादिकाव्यस्य व्याख्यानं चक्रवानिदम् " ॥ ३ " इतोऽधिकं किश्चन मातृकाया व्याख्यानमादेशि मया वितत्य । श्रीतत्त्वगीताहित सत्प्रतीताध्यायेषु सध्येयधियोत्तरेषु " ॥ -मातृकाप्रसाद । ४ श्रीमेघविजयजीकी गूजराती भाषाका नमूनाः “इम जैन धरम शुद्ध जाणो नाणउ संका तेहनी, घुरि भले भणतां शास्त्र गणतां शुद्ध मति हुइ जेहनी । तपगच्छनायक सुगुणग्राहक श्रीविजयप्रभगणधरो, तस पट्टधारी ब्रह्मचारी विजयरत्नसूरीसरो ॥ तस आण नित्य प्रमाण राखि कवि कृपाविजया तणउ । कहे सीस वाचक मेघविजया सेवक वाणी सवि भणउ ।" - स्वाध्याय जैनशासनदीपक । ५ पत्रका अंतिम भाग लिखवा । “श्राद्ध सर्वनैं बिहुं पारई धर्मलाभ कहवो । वलता लेख सविशेष समाचार अत्र जलद चारु छइ । गोहु दोढ मण । चिणा बे छई । सुगाल छई । साता मानयो । संवत १७५६ भाद्र सुदि १ । पत्रका आदि भाग "अत्र शर्म कर्म छई । तत्रनो ताहरो लेख श्रावण सुदि १२ नो लिख्यो लेख आव्यउ | समाचार जांण्या । तथा क्षेत्र आश्री लिख्यं ते तो काल एहवो ज छे । सर्वत्र क्षेत्र दुर्भिक्षरूप थया छे । पन्नग व्याप्त छहूं । तेणे जिम तिम निर्वाह करवो ॥" - यह पत्र सारा गद्यमें है । २

Loading...

Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112