________________
है ओशो और अष्टावक्र के इस प्रयास से हमारे संसार की जटिलता और टेढ़ा-मेढ़ापन दूर होगा। अष्टावक्र को नमन, ओशो को प्रणमन् और संपूर्ण विश्व को इस कृति का समर्पण।
राजशेखर व्यास
वेद कुंज ए-14/14 वसंत विहार नयी दिल्ली
श्री राजशेखर व्यास हिंदी के प्रख्यात पत्रकार, संपादक-प्रकाशक, लेखक एवं कवि होने के साथ-साथ कालिदास विज़न, वेद-प्रोडक्शन्स तथा दिल्ली दूरदर्शन आदि संस्थाओं के निर्माता-निर्देशक हैं। आप अखिल भारतीय कालिदास परिषद के अध्यक्ष हैं तथा पद्मभूषण पं. सूर्यनारायण व्यास शोध संस्थान, भारती भवन, उज्जयिनी के निदेशक हैं। आपके निर्देशन में विभिन्न वृत्तचित्र, टेलिफिल्म्स तथा धारावाहिक निर्माणाधीन हैं। आपने ओशो-साहित्य का गहराई से अध्ययन किया