Book Title: Alok Pragna ka
Author(s): Mahapragna Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 42
________________ आलोक प्रज्ञा का २७ धीर कौन ? ७६. लक्ष्याद् विचलितुं कर्तुं, भयं दर्शयते जनः । हीनभावं च निर्माति, तत्र धीरो न कम्पते ॥ मनोविज्ञान के अनुसार किसी को लक्ष्य से विचलित करने के लिए लोग उसे भय दिखाते हैं, फिर उसमें हीनभावना उत्पन्न करते हैं। किन्तु धीर पुरुष उनसे-भय और होनभावना से कभी विचलित नहीं होता। संघर्ष के बीज ८०. अदृश्यो वर्तते भावो, भाषा दृश्या ततः स्फुटम् । संघर्षबीजमाकीर्ण, प्रकृतौ कि सुजेज्जनः ? आर्यवर ! इस दुनिया में हमेशा संघर्ष चलता है। इसका क्या कारण है ? विनेय ! हमारी दुनिया में भाव अदृश्य हैं, वे कभी दिखाई नहीं देते । भाषा दृश्य है, वह सदा दिखाई देती है। इससे स्पष्ट है कि प्रकृति में संघर्ष के बीज बिखरे हुए हैं, तब बेचारा व्यक्ति क्या करे ? वहां संघर्ष तो होगा ही। उपादान और निमित्त ८१. सापेक्षे सत्युपादाने, निमित्तं सहकारकम् । निरपेक्षे ह्य पादाने, तदकिञ्चित्करं भवेत् ।। भंते ! उपादान और निमित्त दोनों कारण विद्यमान हैं। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80