Book Title: Alok Pragna ka
Author(s): Mahapragna Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 76
________________ आलोक प्रज्ञा का अहंकार-विसर्जन ७. अहंकारस्य विलयः, विनीतस्याऽस्ति लक्षणम् । यदा जागर्त्यऽहंकारस्तदा स्वपिति नम्रता ॥ अहंकार का विलय करना विनीत का लक्षण है। जब अहंकार जागता है तब विनम्रता सो जाती है । ८. अहंकारो विनीतत्वं, द्वयं नैकत्र तिष्ठति । साधुत्वं विद्यते तत्र, यत्राऽहंकारसंक्षयः ।। अहंकार और विनीतता-ये दोनों एक साथ नहीं रह सकते । जहां साधुता है वहां अहंकार नहीं टिकता, उसका क्षय हो जाता है। ६. साधुत्वं च विनीतत्वं, भिन्नं नैवास्ति वस्तुतः । एकः साधुविनीतो नो, दुश्श्रद्धेय मिदं वचः ॥ वास्तव में साधुता और विनीतता भिन्न नहीं है । कोई साधु है और विनीत नहीं है तो यह वचन दुश्श्रद्धेय है----इस पर श्रद्धा करना बहुत कठिन है। अनुशासन का पालन १०. उपादेये स्थिरा वुद्धिः, हेयं यो हातुमिच्छति । संयमो नियमो लब्धः, स स्पृशत्यनुशासनम् ॥ गुरुदेव ! अनुशासन का पालन कौन कर सकता है ? वत्स ! जिस की बुद्धि उपादेय के प्रति स्थिर है, जो हेय को Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 74 75 76 77 78 79 80