Book Title: Alok Pragna ka
Author(s): Mahapragna Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 58
________________ आलोक प्रज्ञा का विभिन्नमतयो लोकाः १२४. यथार्थग्राहिणः केचित् केचिदऽस्थिर बुद्धयः । केचिदाग्रहिणो लोकाः, कदाग्रहपराः परे ।। १२५. विभिन्नमतयो लोका, इति सत्यं सनातनम 1 सर्वेषां तुल्यता वत्स !, व्यवहारे न सम्मता ॥ शिष्य गुरु की उपासना में बैठा था । उसने जिज्ञासा की - भंते ! व्यवहार में सबकी समानता नहीं है, ऐसा क्यों ? आचार्य ने कहा - वत्स ! कुछ लोग यथार्थ ग्राही होते हैं तो कुछ अस्थिर बुद्धि वाले होते हैं । कुछ आग्रही होते हैं तो कुछ कदाग्रह में तत्पर रहते हैं । यह सनातन सत्य है कि लोग भिन्नभिन्न मति वाले होते हैं, इसलिए व्यवहार में सबकी समानता सम्मत नहीं है । भाव और भाषा १२६. भावोऽन्तविद्यते पुंसां, भाषा व्यक्ति नयत्यमुम् । द्वयोरपि सुधाभावं प्राप्तः कश्चिन्महामनाः || ४३ भंते ! भाव कहां रहते हैं ? उन्हें प्रगट कौन करता है ? वत्स ! भाव मनुष्य के अन्तर्जगत् में रहते हैं, भाषा उनको अभिव्यक्ति देती है । भंते ! क्या भाव और भाषा दोनों अच्छे ही होते हैं ? Jain Education International वत्स ! कभी भाव अच्छा होता है, भाषा अच्छी नहीं होती । कभी भाषा अच्छी होती है, भाव अच्छा नहीं होता For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80