Book Title: Agam 01 Ang 01 Acharang Sutra
Author(s): Gopaldas Jivabhai Patel
Publisher: Gopaldas Jivabhai Patel

View full book text
Previous | Next

Page 119
________________ 66 'प्रवज्या लेकर, में बिना घर-बार का, धन-धान्य पुत्र श्रादि से रहित, और दूसरो का दिया हुआ खाने वाला श्रमण होऊँगा और पापकर्म कभी नहीं करूँगा । हे भगवन् । दूसरो के दिये बिना किसी वस्तु को लेने का ( रखनेका ) प्रत्यारयान ( त्याग का नियम ) करता हूँ ।" सातवाँ अध्ययन -(•) अवग्रह CHEES ऐसा नियम लेने के बाद भिक्षु, जाने पर दूसरो के दिये बिना कोई से न करावे और कोई करता हो तो प्रवज्या लेने वाले भिक्षुग्रो के पात्र, दंड अनुमति लिये बिना और देखभाल किये न ले । [ १५५ ] AAMAAL " भिक्षु, सराय यदि स्थान देख कर, वह स्थान अपने योग्य है या नहीं यह सोच कर फिर उसके मालिक या व्यवस्थापक से वहां ठहरने की ( शय्या अ ययन के सूत्र ६ - ६०, पृष्ठ के अनुसार ) श्रनुमति ले । राजधानी में गाव नगर या वस्तु ग्रहण न करे, दूसरों ग्रनुमति न दे। अपने साथ यादि कोई भी वस्तु उनकी बिना, साफ किये बिना, r N श्रवग्रह का श्रर्य अपनी वस्तु- -परिग्रह' और 'निवासस्थान' दोनों होते हैं, इस अत्ययन में दोनो के सम्बन्ध के नियमो की चर्चा है 1

Loading...

Page Navigation
1 ... 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151