Book Title: Agam 01 Ang 01 Acharang Sutra
Author(s): Gopaldas Jivabhai Patel
Publisher: Gopaldas Jivabhai Patel

View full book text
Previous | Next

Page 149
________________ सुभापित । [१४३ संयमी अपने अन्त समय तक युद्ध में पागे रहने वाले वीर के समान होता है । ऐसा मुनि ही पारगामी हो सकता है । किसी भी प्रकार के कष्ट से न घबराने वाला और अनेक दुःखो के याने पर भी पाट के समान स्थिर रहने वाला वह संयमी शरीर के अन्त तक काल की राह देखे पर घबरा कर पीछे न हटे पेला मैं कहता हूं। न सका फासमवेएउं फास सयभागयं । रागद्दोसा उ जे तत्थ, ते भिक्खू परिव्वए । (अ० १६) इन्द्रियो के सम्बन्ध में आने वाले विपयको अनुभव न करना शक्य नहीं है, परन्तु उसमे जो रागद्वेप है, उसको भितु त्याग दे। उद्देसो पासगस्स नत्थि । कुसले पुण नो बढे नो मुक्के । से ज्जं च आरभे जंच नारभे । अणारद्धं च नारभे । छणं छणं परिन्नाय लोगसन्नं च सव्वसो । (२ : १०३) __जो ज्ञानी है उनके लिये कोई उपदेश नहीं है । कुशल पुरुष कुछ करे या न करे, उससे वह बद्ध भी नहीं है और मुक्त भी नहीं है । ती भी लोक रुचि को बराबर समझ कर और समय को पहिचान कर वह कुशल पुरुप पूर्व के महापुरुषो के न किये हुए कर्मों को नहीं करता । जमिणं अन्नमन्न-विइगिच्छाए पडिलेहाए न करे। पावं कम्मं किं तत्थ, मुणी कारण सिया ? समय तत्यु'वेहाए अप्पाणं विप्पसायए । (३:११५) । एक-दूसरे की लज्जा या भय से पाप न करने वाला क्या मुनि है ? सन्चा मुनि तो समता को समझ कर अपनी आत्मा को निर्मल करने वाला होता है । अणगारे, उज्जुकडे नियागपडिवान्ने, अमायं कुव्वमाणे वियाहिए। जाए सद्धाए निक्खन्तो, तमेव अणुपालिया; वियहित्तु विसात्तियं पणया वीरा महावीहि । (१:१८-२०)

Loading...

Page Navigation
1 ... 147 148 149 150 151