Book Title: Agam 01 Ang 01 Acharang Sutra
Author(s): Gopaldas Jivabhai Patel
Publisher: Gopaldas Jivabhai Patel

View full book text
Previous | Next

Page 138
________________ V १३२ ] तीसरी भावना-निर्ग्रन्थ लोभ का श्राचारांग सूत्र त्याग करे क्योकि लोभ में कारण सत्य बोलना सम्भव है । चौथी भावना - निर्ग्रन्थ भय का त्याग करे क्योंकि भय के कारण सत्य बोलना सम्भव है । पांच भावना - निर्ग्रन्थ हंसी का त्याग करे क्योंकि सी के कारण सत्य बोलना सम्भव है । , इतना कर परने ही कह सकते हैं कि उसने महान का बरावर पालन किया । ( आदि पहिले वन के अनुसार ) तीसरा महाव्रत -- मैं सब प्रकार की चोरी का यावज्जीवन त्याग करता हूँ | गांव, नगर या चन में से थोडा या अधिक, वदा या छोटा, सचित्त या चित्त कुछ भी दूसरो के दिये बिना न उठा लूँ. : न दूसरो से उठवाऊँ न किसी को उठा लेने की अनुमति हूँ | ( श्रादि पहिले के अनुसार 1) इस महाव्रत की पाच भावनाएँ ये है | पहिली भावना - निर्ग्रन्थ विचार कर मित परिमाण में वस्तुएं मांगे । दूसरी भावना - निर्ग्रन्थ मांग लाया हुश्रा श्राहार- पानी ग्राचार्य श्रादि को बता कर उनकी श्राज्ञा से ही खावे । तीसरी भावना - निर्ग्रन्थ अपने निश्चित परिमाण में ही वस्तुएँ मागे । चौथी भावना - निर्ग्रन्थ वारवार वस्तुग्रो का परिमाण निश्चित कर के मांगे । पांचवीं भावना-निर्ग्रन्थ सहधर्मियो के सम्बन्ध में ( उनके लिये या उनके पास से ) विचार कर और मित परिमाण में ही वस्तुएं मांगे ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151