Book Title: Agam 01 Ang 01 Acharang Sutra
Author(s): Gopaldas Jivabhai Patel
Publisher: Gopaldas Jivabhai Patel

View full book text
Previous | Next

Page 126
________________ ग्यारहवाँ अध्ययन --(०) शब्द CRS भिन्नु या भिघुणी चारी प्रकार (१. मरे हुए वाद्य-मृदंग श्रादि, २. तंतु वाद्य-नार आदि से खिंचे हुए बीणा आदि, ३. ताल वाद्य-माझ प्रादि, ४ शुपिरवाय-फंक से बनने वाले, शंख आदि) के वाद्यो के शब्द सुनने की इच्छा से कहीं न जावे । [१६] भिन्नु या भिक्षुणी अनेक स्थानो पर होने वाले विविध प्रकार के शब्द सुनने कहीं न जावे । भिक्षु पाड़े, बैल, हाथी या कपिजल पक्षी की लड़ाई के शब्द सुनकर वहाँ न जावे। वर कन्या के लग्नमंडप या कथा मंडप में भी न जाये इसी प्रकार हाथी घोड़े श्रादि की वाजीम या जहा नाचगान की धूम मची हो, वहाँ भिन्नु न जावे। [१६९] जहाँ खींचतान मची हो, लहाई झगडे हो रहे हो या दो राज्यो के वीच झगड़ा हो, वहाँ न जावे। लकड़ी को सजाकर, घोड़े पर बैठाकर उसके आसपास होकर लोग जा रहे हो या किसी पुरुष को मृत्युदंड देने को वधस्थान पर ले जा रहे हो तो वहाँ न जावे । जहा अनेक गाड़ियां, रथ अथवा ग्लेच्छ या सीमान्त लोगो के मुंड हो या मेले हो, वहाँ भी न जावे ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151