Book Title: Aadhunik Vigyan Aur Ahimsa
Author(s): Ganeshmuni, Kantisagar, Sarvoday Sat Nemichandra
Publisher: Atmaram and Sons

View full book text
Previous | Next

Page 118
________________ याधुनिक विज्ञान और ग्रहिंसा मूलक दृष्टिकोण का विकास नहीं हो जाता तब तक नैतिक दृष्टि से भी विश्वशांति की समस्या को समुचित प्रोत्साहन नही मिलता । मनुष्य स्वेच्छया अपनी इच्छाओ को जब तकं वश में नहीं करता तब तक किसी भी प्रकार के संकट कालिक अवसरो का मुकावला नही किया जा सकता । भारतीय संस्कृति का तो यह ग्रमर स्वर रहा है कि राष्ट्रीय चरित्र व नैतिकता का प्रेरणास्पद विकास तभी संभव है जब व्यक्ति का जीवन आदर्शमूलक, नैतिक परम्पराम्रो से श्रोत-प्रोत हो । जब तक व्यक्ति मे श्रात्मिक शांति का उद्भव न होगा तवतक समाज और राष्ट्र में शांति की स्रोतस्विनी वह नही सकती । व्यक्ति समाज का विस्तृत रूप ही तो राष्ट्र है । ससार मे वैयक्तिक स्वार्थमूलक परम्पराओ से प्रभावित व्यक्तियों द्वारा सामान्य जनपर अत्याचार बढ़ने लगे और मानवता पर वर्वरता का आवरण चढने लगा व शान्ति के स्थान पर अशान्ति की ज्वालाएँ प्रज्ज्वलित होने लगी, धर्म के नाम पर पाशविकता का पोषण प्रारम्भ हुआ । उस समय किसी न किसी विशिष्ट शक्ति ने जन्म लेकर उस तिमिर को मिटाकर प्राणवान् प्रकाश किरणों से ससार को प्रभावित कर प्रशस्त पथ का निर्देशन किया है । प्रत्येक युग की अपनी समस्याएँ होती है, उन्ही के सहारे अवतरित शक्ति अहिंसा की पृष्ठभूमि मे सुख के साधन सजोती है । श्रादि तीर्थंकर ऋषभदेव ने तात्कालिक यौगलिक जनता मे अत्यधिक बढ़नेवाले पारस्परिक सघर्ष को अहिंसक नीति द्वारा धार्मिक शिक्षा का प्रसार कर दूर किया था । वे सफल भी रहे । वैदिककाल मे धर्म के नाम पर प्रचुर परिमाण मे पशुवलि का प्रचार था । वे ग्रहिसा के नाम पर प्राणी उत्पीड़न को धर्म का ग माने हुए थे । स्वार्थी पुरोहित स्वएहिकवृत्ति पोषणार्थं मानव को धर्म के नाम पर विलक्षण मार्ग पर मोड़े हुए था । कपिल का तापत्रय निवृत्तिवाद शुकपाठवत् रटा जा रहा था। जीवन मे भयकर विपाद परिव्याप्त था । वर्ण-व्यवस्था के नाम पर वर्ग संघर्ष पनप रहा था । सुख-शान्ति का ठेका एक वर्ग विशेष के अधिकृत था । उस समय श्रमण भगवान् महावीर ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे अहिंसा के प्रयोगो द्वारा शान्ति स्थापित करने का सफल प्रयास किया था । यद्यपि अद्यतनयुगीय मनीपी अहिसा का जहाँ प्रश्न उपस्थित होता है वहाँ महात्मा बुद्ध का नाम सर्वप्रथम उल्लेखित करते है । 1 I 122

Loading...

Page Navigation
1 ... 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153