Book Title: Vishwa Ajayabi Jain Shraman
Author(s): Nandlal B Devluk
Publisher: Arihant Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 682
________________ मांस निर्यात कभी नहीं हो क़त्लखाने बंद करो पशुरक्षा से ही देश की सुरक्षा मेवाड़ देशोद्धारक आचार्य श्री जितेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दिव्य आशीर्वाद व दीक्षा दानेश्वरी आ. देवेश श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से मुनिप्रवर श्री निपुणरत्नविजयजी म.सा. के निर्देशन में चल रहे जीव दया केन्द्र में अपने धन का सदुपयोग करने हेतु मार्गदर्शक विवरण-पत्र हझार हाथ हमारे साथ, फिर भी है सहयोग की आश..... प्रभु महावीर-श्री राम-श्री कृष्ण-श्री हनुमान की पुनीत भूमि में अंग्रेजों को भगाकर स्वतंत्रता प्राप्त की तब पूरे देश में करीब तीन सौ कत्लखाने थे। आज 36000 कत्लखाने इस अहिंसा की पावन धरा हिन्दुस्तान को कलंकित कर रहे हैं । इसके लिए "मांस निर्यात बंद करो"का प्रयास हाथ धोकर पीछे पड़ने से ही अवश्य सफलता प्राप्त होगी। मांस-निर्यात बंद करवाने हेतु सभी मिलकर एक आवाज़ उठाकर Meat Export पर नियंत्रण लगवाने या प्रति व्यक्ति एक पशुपालन जिम्मे लेवे, वह भी संभव न हो तो निम्न में से किसी गौशाला में अर्थसहयोग भेज करके भी जीवदया की भावना को बनाये रखें । निम्नोक्त सभी संस्थाए रजिस्टर्ड विश्वासपात्र तथा 806 आयकर से मुक्त दै। अवश्य सहयोग कर पुण्य से प्राप्त चंचल लक्ष्मी का सदुपयोग करें । साथ ही ऑनलाइन A/C भी है, जिसमें चैक-ड्राफ्ट करवाने की जरूरत नहीं मात्र रकम वहाँ की बैंक में भरना पड़ेगी। यहाँ प्राप्त हो जायेगी या चैक भी ऑनलाइन नं. के भिजवा सकते हैं। 1. श्री पार्श्वनाथ जैन गौशाला पारमार्थिक ट्रस्ट, 116, रवीन्द्रनगर (पी. डबल्यु. डी. ऑफिस के पास) इन्दौर-452 001 (म.प्र.) स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर शाखा इन्दौर ऑनलाईन नं. 53009025784में भर सकते हैं या किसी भी बैंक का चैक-ड्राफ्ट भी भिजवाया जा सकता .5. 2. श्री ग्वाल गोपाला गौशाला जमलावदा C/o गुणवंतजी बन्डी, पो. छोटी सादड़ी, जिला-चित्तौड़गढ़-313 604 (राज.) एस.बी.आई. छोटी सादड़ी, नीमच की कोई भी बैंक का | 200 पशु हैं। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा छोटी सादड़ी ऑनलाइन नं. 11546684410 में भरावें या ड्राफ्ट-चैक नीमच-छोटी सादड़ी की कोई भी बैंक का भिजवा सकते हैं। 3. श्री आदिनाथ गौरक्षा केन्द्र Clo विमलकुमार माणकालालजी सहलोत, पो. मोरवन डेम, जिला-नीमच (म.प्र.) 1050 पशु, स्टेट बैंक नीमच या जावद पिन-458 441 नीमच की कोई बी बैंक का । पंजाब नेशनल बैंक शाखा नीमच ऑन लाइन नं. 036400-0105302846 के केश रकम भी भरने से सीधी हमारे खाते में जमा हो जावे व आपको ड्राफ्ट खर्च नहीं लगेगा। 4. श्री गोपाल गौशाला c/o सोहनलालजी छाजेड़, बधाना, नीमच 458 441 (म.प्र.) नीमच की कोई भी बैंक । पंजाब नेशनल बैंक के नीमच शाखा में ऑनलाइन नं. 036400-0105302846 में भरने पर हमें प्राप्त हो जावेगी। श्री नेमिनाथ गौशाला, सोनियाणा, जिला (म.प्र.) नीमच की कोई भी बैंक | पंजाब नेशनल बैंक के नीमच शाखा में ऑनलाईन नं. 036400 0105302846 में भरने पर हमें प्राप्त हो जावेगा । 6. श्री आदिनाथ पशु रक्षा संस्थान (गौशाला) पो. कानोड़ जि. उदयपुर 313 604, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा उदयपुर ऑनलाइन नं. 51033705753 व सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा कानोड़ में भी खाता है। श्री पार्श्वनाथ गौशाला ट्रस्ट, कदमाल, तह. गिर्वा, जिला-उदयपुर (राज.) बैंक ड्राफ्ट उपरोक्त ट्रस्ट का एस.बी.बी.जे. शाखा खमणौर का भंवरलालजी चंपालालजी रांका सरपंच सा. पो. कदमाल, जिला-उदयपुर (राज.) तह. गिर्वा पर भेंजें । दि राजस्थान बैंक 0020101448062 शाखा उदयपुर। 8. श्री महावीर गोवर्धन बारवरदा c/o मांगीलालजी वया, पो. बारावरदा, जिला-प्रतापगढ़ (राज.) पंजाब नेशनल बैंक, शाखा ऑनलाइन नं. 3904004000198444 प्रतापगढ़, छोटी सादड़ी (राज.) या वहाँ की कोई भी बैंक का 312 605 । श्री संभवनाथ गौशाला, सावन c/o भेरुलालजी कोठारी, पो. सावन, जिला -नीमच (म.प्र.) स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर-नीमच या मनासा बैंक शाखा 458 110 सावन में पंजाब नेशनल बैंक है। 10. श्री अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गौशाला, दलौदा, जिला-मंदसौर C/o बाबुलालजी सगरावत, पो. धुंधड़का, जिला-मंदसौर (म.प्र.) 458 667 मंदसौर की कोई भी बैंक का । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 680 681 682 683 684 685 686 687 688 689 690 691 692 693 694 695 696 697 698 699 700 701 702 703 704 705 706 707 708 709 710 711 712 713 714 715 716 717 718 719 720