Book Title: Tulsi Prajna 1990 12
Author(s): Mangal Prakash Mehta
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 32
________________ (२) (३) आहार - घटकों की लोक मर्यादा होती भक्ष्य है, पर उसी है | गाय का दूध से उत्पन्न मांस अभक्ष्य है । लोक मर्यादा मांस की अभक्ष्यता का समर्थन करती है । (४) मांस जीव के शरीर से प्राप्त होता है, पर प्रत्येक जीव (वनस्पति) का शरीर मांसमय नहीं होता । ( ५ ) यह तामसिक प्रवृत्ति को जन्म देता है । (५) मांसाहार और तामसिक प्रवृत्ति का कोई सरल संबंध नहीं है । पर योगी ऐसा नहीं मानते । ३. प्रभाव दोष ( १ ) मांस भक्षण में द्रव्यहिंसा और भावहिंसा - दोनों होते हैं । (२) मांस भक्षण से इन्द्रियों में मादकता आती है । (३) मांस भक्षण न करने का महाफल होला है । यह न करना चाहिये, न कराना चाहिये और न इसकी अनुमोदना करनी चाहिये । २८ (२) इसमें विद्यमान आहार घटक सुपाच्य होते हैं और उनका जैवमान उच्च होता है । विश्व की अधिकांश जनसंख्या इसे आहार - घटक के रूप में ग्रहण करती है । अतः लोक मर्यादा का प्रश्न नहीं है । Jain Education International (३) (१) मांस भक्षण हिंसापूर्वक होता है । ( २ ) शाकाहार की तुलना में यह दुष्पाच्य है, अतः गरिष्टता का अनुभव होता है । ( ४ ) इससे शरीर तंत्र में कोलस्टेरोल एवं संतृप्त वसीय अमलों की मात्रा अधिक पहुंचती है । इससे रक्तचाप, हृदयरोग, कैंसर, अस्थिरोग, मधुमेह आदि रोगों की बहुत संभावना होती है । (५) इससे विषाक्तता की संभावना रहती है । (६) इसमें रेशे कम होने के कारण मधुमेह नियंत्रण क्षमता नहीं होती । ( ७ ) इसका मूल्य भी अधिक होता है । मांस की अभक्ष्यता की चर्चा में इस शब्द को व्यापक अर्थ में लेना चाहिये । फलतः तुलसी प्रशा For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76