Book Title: Trishashti Shalaka Purush Charitra Part 1
Author(s): Ganesh Lalwani, Rajkumari Bengani
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ ४ ] २६ जिनके नयन - तारानों में कृतापराधी के प्रति भी दयाभाव प्रस्फुटित है और इसी कारण जिनके नयन पल्लव ईषत् वाष्पार्द्र हैं उन्हीं भगवान महावीर के नयन कल्याणवर्षी बनें । ( श्लोक २६ ) ऊपर चौबीस तीर्थंकरों की स्तुति की गयी है । इन्हीं चौबीस तीर्थंकरों के समय बारह चक्रवर्ती, नौ अर्द्ध - चक्रवर्ती (वासुदेव), नौ बलदेव और नौ प्रति - वासुदेव हुए हैं । इन सभी ने इसी प्रवसर्पिणी काल में इसी भरत क्षेत्र में जन्म ग्रहण किया है । इन्हें त्रिषष्टि शलाकापुरुष कहकर अभिहित किया जाता है । इनमें कइयों ने मोक्ष प्राप्त किया है, कई भविष्य में करेंगे । ऐसे ही शलाकापुरुषत्व सम्पन्न महात्मानों के चरित्र का अब मैं वर्णन करूँगा । क्योंकि महात्माओं का चरित्र - कीर्तन कल्याण और मोक्ष प्राप्ति का कारण होता है । ( श्लोक २७ - २९ ) सर्वप्रथम आते हैं भगवान ऋषभ । इन्होंने जिस भव में सम्यक्त्व प्राप्त किया उसी भव कथा का मैं प्रारम्भ करता हूं । उसे ही उनका प्रथम भव कहकर उल्लेख करता हूँ । ( श्लोक ३० ) प्रथम भव जम्बूद्वीप नाम का एक वृहद् द्वीप है - जिसके चारों ओर एक के बाद एक असंख्य वलयाकृति समुद्र और द्वीप हैं । जम्बूद्वीप वेदिका के प्राकार द्वारा वेष्टित और नदी, क्षेत्र एवं वर्षधर पर्वत द्वारा सुशोभित है । ठीक इसके मध्य में सुवर्ण और रत्नजड़ित मेरु पर्वत वर्तमान है । मेरु पर्वत को जम्बूद्वीप की नाभि कह सकते हैं । ( श्लोक ३१-३२) यह मेरु पर्वत एक लाख योजन ऊँचा और तीन मेखलाओं द्वारा सुशोभित है । प्रथम मेखला में नन्दन वन, द्वितीय मेखला में सोमनस वन र तृतीय मेखला में पाण्डुक वन है । इसकी चूलिका चालीस योजन विस्तृत और बहुजिनालयों से शोभित है । ( श्लोक ३३) मेरु पर्वत के पश्चिम में विदेह क्षेत्र है वहां क्षितित्रप्रतिष्ठितपुर नामक एक नगर था । उस नगर को भू-मण्डल का अलंकार स्वरूप

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 338