________________
अचार भी अधिक काल का अर्थात् दिन ( का नहीं खाऊँगा/खाऊँगी ।
4. मैं कन्दमूल का भक्षण नहीं करूँगा / करूँगी, अनन्त जीव होते हैं ।
क्योंकि कन्दमूल में
5. लोहार, सोनार, ठठेरा, छीपा, नीलगर, रंगरेज, धोबी आदि का धन्धा नहीं करूँगा/करूँगी। यदि इनकी बनाई हुई वस्तुएँ बेचनी पड़े तो उसका आगार है ।
लखारा, भड़भूँजा, चूनीगर, भटियारा आदि का काम न करूँगा / करूँगी और न करवाऊँगा / करवाऊँगी । घर खर्च के लिए छूट । 7. मैं नाटक, सर्कस, नट और बाजीगर का खेल, ख्याल (रम्मत) भाँडचेष्टा, गायन आदि करके या दूसरों से करा के आजीविका नहीं करूँगा/करूँगी।
8. मैं कसाई, खटीक, चमार, कलाल, चाण्डाल आदि को ब्याज से रुपये उधार नहीं दूँगा/दूँगी और न इनके साथ व्यापार करूँगा / करूँगी।
6.
) से ज्यादा दिन
9. मैं मिट्टी के खिलौने बनाकर नहीं बेचूँगा / बेचूँगी ।
10. मैं हिंसक अस्त्र शस्त्र न बनाउँगा / बनाउँगी।
11. मैं नहर - नदी का पुल, नाव, स्टीमर, जहाज आदि नहीं बनाऊँगा / बनाऊँगी तथा इनको बनवाने का ठेका नहीं लूँगा / लूँगी और न इनसे भाड़ा कमाऊँगा / कमाऊँगी |
12. मैं शर्बत बनाने या वनस्पति, अर्क निकालने का अथवा तम्बाकू बनाने का धन्धा नहीं करूँगा /करूँगी।
13. मैं चूहे आदि जन्तुओं को पकड़ने के, तोते, मैना आदि प्राणियों को बन्द रखने के पींजरे बनाने और बेचने का धन्धा नहीं करूँगा / करूँगी।
41