________________
सामायिक व्रत के अतिचार
1.
मन से बुरा सोचना।
2. कठोर या पापजनक वचन बोलना।
3.
काया से दुष्प्रवृत्ति करना ।
4. सामायिक की आराधना अच्छी तरह से न करना ।
5.
समय पूरा न होने के पहले समाप्त करना।
सामायिक व्रत के नियम
1. संपूर्ण अशुभ और सावद्य क्रियाओं के त्याग रूप सामायिक हमेशा ( ) महिने में ( ) वर्ष में ( ) करूँगा/करूँगी।
2. सामायिक के बत्तीस दोषों का ज्ञान करके, टालने का विवेक
रखूँगा / रखूँगी ।
3. सामायिक में इधर उधर की सांसारिक, राजनैतिक बातें नहीं करूँगा/करूँगी, अखबार नहीं पहूँगा/पढूँगी।
4. सामायिक के लिए उतारे हुए कपड़े, हवा में खूँटी पर लटका कर नहीं रखूँगा / रखूँगी।
5. सामायिक में सैल की घड़ी का संघट्टा नहीं रखूँगा / रखूँगी । घड़ी में चाबी नहीं लगाऊँगा / लगाऊँगी।
लघु
6. सामायिक में खड़े खड़े भूँकना नहीं, कोई वस्तु फेंकना नहीं, शंका आदि खड़े-खड़े नहीं करूँगा ।
7. सामायिक में घर दुकान के कार्य, फोन आदि का संकेत व चाबी वगेरह नहीं दूँगा/दूँगी।
8. सामायिक में लाईट, पंखे, कूलर आदि का उपयोग नहीं करूँगा/ करूँगी।
9. अव्रती के साथ खुले मुँह बात एवं आदर-सम्मान नहीं करूँगा/ करूँगी।
10. सामायिक काल में प्रेस में छापने के लिए लेख तैयार नहीं करूँगा / करूँगी
T
50