Book Title: Sambodhi 1972 Vol 01
Author(s): Dalsukh Malvania, H C Bhayani
Publisher: L D Indology Ahmedabad

Previous | Next

Page 388
________________ १० सुषमा कुलश्रेष्ठ द्वारा आक्रमण कर बैठ जाते हैं । अपने अन्त करण में प्रवृत्त अबगुणों को निगूहित कर देते है परन्तु उनके वाणीरूप करवाल से उनका हृदय छिन्न होकर उस निगूहित अवगुण को व्यक्त कर देता है ( अर्थात् दुर्जन कितना भी अपने अवगुणों को छिपा - कर सुजन बनने की चेष्टा करता है, तो भी उसकी वाणी से सब स्पष्ट हो जाता है ) ।' यहाँ अर्जुन के वचन में दृत के स्वामी (किरातवेषधारी शिव) के दोषो का वर्णन होने से अपवाद नामक अग है । संफेट - रोष से युक्त वार्तालाप सफेट कहलाता है । किरात ० के चतुर्दश सर्ग के २५वें श्लोक में यह अग प्राप्त होता हैं जहाँ अर्जुन शिव - प्रहित दूत को उत्तर देते हुए अन्त मे कहते हैं - यही कारण है कि मैने वन्य पशु-विघाती के अधिक्षेप वचन को सहा । यदि वे बाण लेने आयेंगे तो उसी दशा को प्राप्त होंगे जिस दशा को सर्प की मणि लेने इच्छा करने वाला प्राप्त होता है । यहाँ अर्जुन के वचन में रोष-भाषण होने से सफेट नामक विमर्शाङ्ग है । अर्जुन का I यह रोष-भाषण उनकी भावी विजय से अन्वित है । विद्रव ५ -- ना० शा ० और सा० द० में विमर्श सन्धि के अन्तर्गत इस भग का उल्लेख नहीं है । दशरूपक के अनुसार किसी पात्र का मारा जाना, बैंघ जाना (बन्दी हो जाना) आदि (भय से पलायन आदि करना) विद्रव कहलाता है । * किरात के पञ्चदश सर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं षष्ठ श्लोकों में पलायनजनित विद्रव प्राप्त होता है जहाँ वर्णन है - 'वृत्रासुराभिघाती के पुत्र अर्जुन के बाणों से वहाँ के सब जीव जन्तु भयभीत हो गये । किराताधिनाथ की सेना भी बड़े बड़े धनुषों का परित्याग कर भाग गई ।' x x x x 'अर्जुन ने भय से विह्वल होकर भागते हुए उन प्रथम गणो का अनुसरण मन्द गति से ही किया क्यों कि १ किरात गुणापवादेन तदन्यरोपणाद् सुशादिरुवस्य समजस जमम् । द्विधेष कृत्वा हृदय निगूहत स्फुरणसाधोर्विवृणोति वागसि ॥ १४।१२ २. मा० शाब- रोषप्रथितवाक्य तु सफेटः स उदास । २१/९० दशरूपक-संफेटो रोषभाषणम् ११.४५ सा० द० - सफेटो रोषभाषणम् । ६।१०२ ३ किरात मया मृगान्हन्तुरनेन हेतुना विरुद्धमाक्षेपवचस्तितिक्षितम् । रामेष्यत्यथ लप्स्यते गति शिरोमणि दृष्टिविषाशिवृक्षत ।।१४।२५ ४. बस कपक विजयो भवन्धादि 1918५

Loading...

Page Navigation
1 ... 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416