Book Title: Prakrit Vidya 01
Author(s): Rajaram Jain, Sudip Jain
Publisher: Kundkund Bharti Trust

Previous | Next

Page 106
________________ धर्मसभा में भेज रहा है; वह तुम्हारा पुत्र मरीचि इस भरतक्षेत्र में और इसी अवसर्पिणी काल का 'महावीर' नामवाला अन्तिम तीर्थंकर होगा। इससे पूर्व वह प्रथम नारायण और चक्रवर्ती भी बनेगा । " आत्मज के लिये यह सुनकर भरत बहुत आनन्दित हुये । वे हर्षातिरेक में तुरन्त यह शुभ - समाचार देने साधु मरीचि के पास गये और गद्गद् उत्कण्ठ से बोले - “मरीचि ! धन्य हो, तुम धन्य हो । तुम इस भरतक्षेत्र में अन्तिम तीर्थंकर बनोगे । यह शुभ - संवाद स्वयं भगवान् ने दिया है।" सुनकर मरीचि खुशी के आवेग में उन्मत्त हो उछल पड़ा और लगा झूम-झूम चिल्लाने— “मैं प्रथम नारायण, चक्रवर्ती और फिर अन्तिम तीर्थंकर बनूँगा।” इससे मरीचि में का मद / अहंकार जाग उठा । साधुचर्या का कठिन-मार्ग तो वह पहले ही छोड़ चुका था। अब उसने परिव्राजक का वेष धारणकर भगवान् ऋषभदेव के समानान्तर स्वतंत्र मत स्थापित कर लिया । परिणामस्वरूप चारों गतियों में जन्म-मरण करता हुआ तीर्थंकरत्व से दस-भव - पूर्व सिंह बन मृग का वध करने जा रहा था कि दो ऋद्धिधारियों के उपदेश से उसे आत्मबोध हुआ । कालान्तर में दो भव पूर्व नन्दमुनि की पर्याय में तीर्थंकर प्रकृति का बंध किया । अगले भव में 16वें स्वर्ग में देवगति से चयकर वैशाली गणराज्य के क्षत्रिय कुण्डग्राम में महाराजा सिद्धार्थ की महारानी त्रिशला की कोख से चैत्र शुक्ल 13 को जन्म लिया । उनके इस जन्म से सर्वत्र सुख - शान्ति हो गई। राजकीय वैभव में पले अनेक चमत्कृत करनेवाली घटनाओं के बीच वे वर्द्धमान हुये । पर जल से कमलवत् भिन्न रहकर आत्मलीन रहते। 30 वर्ष की युवावस्था में माता-पिता के विवाहादि आग्रह को अस्वीकार कर राज्य- वैभव के सुख को तृणवत् त्यागकर दिगम्बर श्रमण हो गये और वैराग्य- - पथ पर चल पड़े। 12 वर्ष की अखण्ड मौन साधना से पूर्व कर्मों की निर्जरा कर कैवल्य को प्राप्त किया । वे अतीन्द्रिय ज्ञान के धनी लोकालोक के ज्ञाता - द्रष्टा महावीरत्व को प्राप्त हुये । दिव्यज्ञान होने पर भी ज्ञान के योग्य संवाहक के अभाव में 65 दिन तक महावीर की वाणी मुखरित नहीं हुई । इन्द्र ने इस रहस्य को समझा । अपने वाक् चातुर्य से (त्रैकाल्य द्रव्यषट्कं ) से युक्तिपूर्वक स्वाभिमानी वैदिक विद्वान् इन्द्रभूति गौतम को धर्मसभा में आये । उत्तुंग मानस्तम्भ पर वर्द्धमान महावीर के सौम्य - वीतरागी व्यक्तित्व को देखते ही गौतम को आत्मानुभूति हुई। उनके क्षयोपशम के अहं की निशा का अन्तिम प्रहर समाप्त हो गया और वे महावीर के परमभक्त बन गये । विचारों की निर्मलता और परिणामों की शुद्धता से उन्हें मन:पर्ययज्ञान प्राप्त हो गया । गौतम जैसे योग्य शिष्य के उपस्थित होते ही महावीर का दिव्य-सन्देश ॐकारमयी भाषा में प्रारम्भ हुआ; जिसे गौतम ने ग्रहण कर प्राणीमात्र की भाषा में जन-जन तक पहुँचाया। यह क्रम 30 वर्ष तक चलता रहा । संवाद - सम्प्रेषण की इससे आदर्श तकनीक और क्या हो सकती है ? 104 प्राकतविद्या जनवरी-जन' 2001 (संयक्तांक) महावीर चन्दना-विशेषांक For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org Jain Education International

Loading...

Page Navigation
1 ... 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148