Book Title: Jivan Drushti Author(s): Padmasagarsuri Publisher: Arunoday Foundation View full book textPage 5
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir प्रकाशकीय... बादल जल बरसाता है और विद्वान मुनि प्रवचन. यदि बरसाये गये जल को किसी सरोवर में एकत्रे कर लिया जाय तो बाद के अन्यत्र चले जाने पर भी चिरकाल तक वह जल पिपासुओं की प्यास बुझाता रहता है. उसी प्रकार किये गये प्रवचनों का भी किसी ग्रन्थ के रूप में संकलन कर लिया जाये तो विद्वान् मुनिराज के अन्यत्र विहार कर जाने पर भी वह प्रवचन ग्रन्थ चिरकाल तक धर्म जिज्ञासुओं की जिज्ञासा शान्त करता रहता है. इसी दृष्टि से परम पूज्य प्राप्तः स्मरणीय कुशल प्रवचनकार शासन प्रभावक पूज्यपाद आचार्य श्रीमत् पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. के प्रवचनों का संकलन इस पुस्तक में किया गया हैं! पूर्व में प्रकाशित 'जीवन-दृष्टि' अप्राप्य बनने से इसका द्वितीय संस्करण प्रकाशित करते हुए हर्षान्वित हो रहे हैं! इस पुस्तक के प्रकाशन में तवाव (राज.) निवासी श्री जुगराजजी केसरीमलजी (हाल. मद्रास) वालों का सुदर आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है तदर्थ हम आपके आभारी हैं! प्रस्तुत पुस्तक से जीवन जीने की दृष्टि प्राप्त हो यही शुभकामना करते हैं! श्री अरुणोदय फाउण्डेशन के समस्त ट्रस्टी गण For Private And Personal Use OnlyPage Navigation
1 ... 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 ... 134