________________
-जिसके दिल में श्री नवकार, उसे करेगा क्या संसार? हैं, किन्तु मन मना कर रहा है।" बस, गुरुदेव ने लोहा तपा हुआ मानकर हथौड़ा मारा। "यदि एक दिन तुम शराब और जुए के बिना रहे हो तो यह नवकार मंत्र तुमको तारेगा। बस अब तुम पूरी माला गिनना।" मैंने उस दिन से नवकार मंत्र की माला सुबह और शाम गिनना शुरू किया। केवल एक नवकार गिनने से मेरी आदत छुट गयी वह कौन मानेगा? मेरे परिवारजन एक वर्ष तक मानते ही नहीं थे। वह भी कहते कि, 'तुम चोरी छुपी से शराब पीते होओगे।' किन्तु मैं किसी की सुनता नहीं था। नवकार मंत्र की आराधना से मेरी पुत्री की शादी अच्छे घर में हो गयी। मैं सुखी-सम्पन्न हूँ। इस बात को 25 वर्ष बीत गये हैं।
प.पू. आचार्य महाराज दर्शनसागरसूरीश्वरजी म.सा. का प्रथम चातुर्मास बोरीवली जामली गली, श्री संभवनाथ जैन मन्दिर में था। वहां से उनके आशीर्वाद से लगभग 20 वर्ष पहले केवल उनके एक नवकार मंत्र के उपदेश से मेरे जीवन में सोने का सूरज उग गया। उनके जहां-जहां चातुर्मास हुए, वहां-वहां उनके दर्शन का लाभ लिया। उनके शिष्यों ने नाम कमाया है। उनके शिष्य वर्तमान में आचार्य भी हैं। उनकी कृपा अभी तक मिलती रहती है। उनका उपकार कैसे भूला जा सकता है।
वास्तव में नवकार मंत्र में देव-गुरु का नाम स्मरण ही है। जिनके नाम स्मरण से संसार के पाप-ताप-संताप दूर होते हैं और शांति, समता, समाधि प्राप्त होती है। हमारे परिवार के 47 सदस्य पिछले 20 वर्षों से सुबह और शाम नवकार की एक पक्की माला फेरते ही हैं।
लेखक - कान्तिभाई शाह जामली गली, दशरथ बिल्डिंग,बोरीवली (वेस्ट) मुम्बई 400092 स्वप्न में नवकार, जागृति में नवकार! 9
(1) मैंने लगभग बीस वर्ष से नमस्कार मंत्र की आराधना चालु की है। उस दौरान जो एक घटना बनी, वह निम्न है
-
341