________________
-जिसके दिल में श्री नवकार, उसे करेगा क्या संसार? - लाख नवकार जप करवाओ, उसका पागलपन मिट सकता है। भजनलालभाई ने जप प्रारंभ करवा दिया। सवा लाख जप करने के बाद उसका पागलपन दूर हो गया। यह है श्रद्धेय नमस्कार महामंत्र के जप का प्रभावशाली चमत्कार। यह घटना संवत् 2019 की है।
लेखक : आचार्य श्री तुलसी के शिष्य मुनिश्री जसकरणजी
नवकार सदा सर्वदा शक्ति का स्रोत
महामंत्र नवकार के स्मरण मात्र से अनेक अनुभवों की अनुभूति होती रही है। एक छोटा सा नियम घर के सभी सदस्य बड़ी श्रद्धा से पालते हैं। कहीं भी घर से बाहर जाना हो तो पांच मिनट या तीन मिनट नवकार का ध्यान करके जाते हैं। 25 दिसम्बर, 1973 की बात है। मैं अपनी 5 साल की लड़की चि. शिल्पा को लेकर घाटकोपर से सायन गयी थी। हमारे रिश्तेदार के यहां शादी के अवसर पर एक छोटा सा कार्यक्रम था। लिहाजा मैंने बड़े कीमती गहने पहने थे। शाम को 6 बजे घाटकोपर वापिस आने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी रही। दादर से छूटने वाली बस वहीं से भर के आती थी तो सायन के स्टॉप पर कोई बस रुकती ही नहीं थी, जिससे सोचा कि टैक्सी से घर चली जाऊँ, पर उस दिन कोई घटना ऐसी होने वाली थी कि मैंने ट्रेन में जाना तय किया। सोचा कि शनिवार है तो गाड़ी में इतनी भीड़ नहीं होगी, मगर जब मैं स्टेशन पर आयी तो देखा कि यहां भी काफी भीड़ थी। एक-दो ट्रेन छोड़ दूंगी बाद में जाऊँगी, ऐसा सोचकर खड़ी रही। मन में कुछ घबराहट होने लगी थी। एक तो छोटी लड़की साथ में थी और गले में कीमती अलंकार। मोती की माला में हीरे का बड़ा पेन्डल था,उसे निकालकर पर्स में रखने का विचार आया, पर सबके सामने निकालना ठीक नहीं लगा। गाड़ी आयी मगर उसमें इतनी भीड़ थी कि मैं शिल्पा को लेकर अन्दर नहीं जा सकी। खैर, दूसरी गाड़ी में जाऊँगी ऐसा सोचकर मैं मन ही मन नवकार का स्मरण करने लगी।
377