________________
(८२) पुरुषः-प्रियवर ! भरतक्षेत्रमें पट् खंड हैं, आप कौनसे खंडमें निवास करते हैं ?
व्यक्तिा-मैं मध्य खंडमें वसता हूं (यह विशुद्ध नैगम नय
पुरुष-मध्य खंडमें अनेक देश हैं, आप कौनसे देश में उहरते हैं ?
व्यक्तिः-मैं मागध देशमें वसता हूं (यह अतिविशुद्ध नैगम नय है)।
पुरुषः-मागध देशमें अनेक ग्राम नगर हैं, आप कौनसे आम वा नगरमें वसते हैं ?
व्यक्तिः-मैं पाटलिपुत्रमें वसता हूं ( यह अतिविशुद्धतर नैगम नय है)॥
पुरुषः-महाशयजी ! पाटलिपुत्रमें अनेक रथ्या हैं (मुहल्ले) तो आप कौनसी प्रतोलीम वसते हैं ?
व्यक्ति-मैं अमुक प्रतोलीमें वसता हूं (यह बहुलतर विशुद्ध नैगम नय है)।
पुरुषः-एक मतोलीमें अनेक घर होते हैं, तो आप कौनसे घरमें वसते हैं ( एक मुहल्लेमें ) ?
व्यक्तिः-मैं मध्य घर (गर्भ घर) में वसता हूं ? ( यह