Book Title: Jain Jagaran ke Agradut
Author(s): Ayodhyaprasad Goyaliya
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 96
________________ बाबू सूरजभानु वकील २८५ है, तो आँधी ही उसे चारो ओर फैलाकर कृतार्थं होती है, दोनोमें अभिन्न मित्रता है । बा० सूरजभान एक ज्वालाकी तरह, अपनी तरुणाईकी मदभरी अँगडाइयोमें, समाजके अँधेरे आँगनमें उभरे। विरोधकी आँधियाँ उठी, घहराई, पर वे दीपक न थे कि बुझ जाते, अज्ञानके दारुण दर्पको दहते, चारो ओर फैल गये । भारी लक्कडके वोभसे दव, छोटी चिनगारी बुझ जाती है, पर होलीकी लपट, इन्ही लक्कडोकी सीढियोपरने चढ आसमानके गले लगती है । पता नही, जव वावूजी जन्मे, किस ज्योतिपीने उनकी भावीका लेख पढा और उस सुकुमार शिशुको वह जलता नाम दिया - सूर्यकी तरह वे अँधेरेमें उगे और उसे छिन्न-भिन्न कर आसमान में आ चमके । इन सब परिस्थितियोका हम अध्ययन न करें, अपने मनमें विरोधकी आँधियोके झकोरोका वल न तोल पायें, तो देवताकी तरह हम बाबू सूरजभानकी मूर्तिपूजा भले ही कर लें, उनके कार्योंका महत्त्व नही समझ सकते । तब उनके कार्य हमारे उत्सव गीतो स्वर भले ही भरें, हमारे अँधेरे अन्तरका आलोक और टूटे घुटनोका बल नही हो पाते । ऐसा हम कब चाहेंगे ?. तव आजकी तरह हरेक दफ्तरपर 'नो वैकेंसी' की पाटी नही टॅगी थी, वे चाहते तो आसानीसे डिप्टी कलक्टर हो सकते थे, पर नौकरी उन्हें अभीष्ट न थी, वे वकील वने और थोडे ही दिनोमें देववन्दके सीनियर वकील हो गये | वकीलको पूँजी है वाचालता और सफलताकी कसौटी है झूठपर सचकी सुनहरी पालिश करनेकी क्षमता। और बाबू सूरजभान एक सफल वकील, मूक साधना जिनकी रुचि और सत्य जिनकी आत्माका सम्वल ! कावेमें कुफ हो, न हो, यहाँ मयखानेसे एक पैगम्बर जरूर निकला । बग्वू सूरजभान वकील, अपने मुवक्कलोके मुकदमे तो उन्होने थोडे ही दिन लडे -- वे कचहरियाँ उनके लायक ही न थी -पर वकील वे जीवन भर रहे, आज ७५ वर्षके वुढापेमें भी वे वकील है और रातदिन मुकदमे लडते हैं, न्यायकी अदालतमें, खोजको हाईकोर्टमें, असत्यके विरुद्ध सत्यके मुकदमे । सस्कृतिकी सम्पदापर कुरीतियोके कन्जेके

Loading...

Page Navigation
1 ... 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154