Book Title: Jain Darshan Adhunik Drushti
Author(s): Narendra Bhanavat
Publisher: Samyag Gyan Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 47
________________ २. आवश्यकताओ का स्वैच्छिक परिसीमन जीवन मे श्रम की प्रतिष्ठा होने पर जीवन निर्वाह की आवश्यक वस्तु को सभी पैदा करने लगे और आवश्यकतानुसार उनमे विनिमय होने लगा । धीरे-धीरे विनिमय के लाभ ने अनावश्यक उत्पादन क्षमता बढाई और तब अर्थ-लोभ ने मुद्रा को मान्यता दी । मुद्रा के प्रचलन ने समाज मे ऊँच-नीच के कई स्तर कायम कर दिये । समाज मे श्रम की अपेक्षा पूजी की प्रतिष्ठा वढी और नाना प्रकार से शोषण होने लगा । प्रौद्योगीकरण, यन्त्रवाद और यातायात तथा सचार के द्रुतगामी साधनो के विकास से उत्पादन और वितरण मे असन्तुलन पैदा हो गया । एक वर्ग ऐसा बना जिसके पास श्रावश्यकता से अधिक पू जी और वस्तु - सामग्री जमा हो गयी और दूसरा वर्ग ऐसा बना जो जीवन-निर्वाह की आवश्यक वस्तुओ से भी वचित रहा। पहला वर्ग दूसरे वर्ग के श्रम का शोषण कर उत्पादन में सक्रिय भागीदार न बनने पर भी अधिकाधिक पूजी सचित करने लगा । फलस्वरूप वर्ग सघर्ष बढा । यह सघर्ष प्रदेश विशेष तक सीमित न रहकर, अन्तर्राष्ट्रीय समस्या बन गया । , इस समस्या को हल करने के लिए आधुनिक युग मे समाजवाद, साम्यवाद जैसी कई विचारधाराएं सामने आई । सबकी अपनी-अपनी सीमाएँ हैं । भगवान् महावीर ने आज से २५०० वर्ष पूर्व इस समस्या पर चिन्तन किया और कुछ सूत्र दिये जो आज भी हमारे लिए समाधान कारक है 1 १ उनका पहला सूत्र यह है कि श्रावश्यकता से अधिक वस्तुओ का सचय न करो । मनुष्य की इच्छाए आकाश की तरह अनन्त हैं और ज्योज्यो लाभ होता है, लोभ की प्रवृत्ति वढतो जाती है । यदि चादीसोने के कैलाश पर्वत भी व्यक्ति को प्राप्त हो जाए, तब भी उसकी इच्छा पूरी नही हो सकती, अत इच्छा का नियमन आवश्यक है । इस दृष्टि से श्रावको के लिए परिग्रह - परिमाण या इच्छा-परिमाण व्रत की व्यवस्था की गयी है । इसके अनुसार सासारिक पदार्थों से सम्बन्ध रखने वाली इच्छा को सीमित किया जाता है और यह निश्चय किया जाता है कि मैं इतने पदार्थों से अधिक की इच्छा नही करूगा । शास्त्रकारो ने ऐसे पदार्थो को नौ भागो मे विभक्त किया है – १ क्षेत्र (खेत आदि भूमि ) २ वस्तु ( निवास योग्य स्थान ) ३ हिरण्य ( चादी) ४ सुवर्ण (सोना) ३३

Loading...

Page Navigation
1 ... 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145