________________
(xi)
ही इस पथ पर पाथेय रहा है। इसके अतिरिक्त राजनीति शास्त्र के प्रख्यात विद्वान् प्रो० महेन्द्र प्रसाद सिंह (प्रो० राजनीति शास्त्र, दिल्ली विश्वविद्यालय), भूगोल विभाग के विश्रुत विद्वान् प्रो० रमेश चन्द्र धुस्सा (अयोवा, यू० एस० ए०) एवं प्रो० शिवनारायण शास्त्री (प्रो० संस्कृत विभाग, करोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली) का इस पुस्तक के संपादन के लिये जो समय-समय पर प्रेरणा और उत्साह मिलता रहा है, उसे अभिव्यक्त कर उनके महत्व को घटाना नहीं चाहता। पुस्तक के कम्पोजिंग तथा टाइप सैटिंग के लिये श्री राहुल गुप्ता एवं श्रीमती विद्या मिश्र भी धन्यवाद के पात्र हैं। इनके अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के कर्मचारियों का भी निशेष रूप से आभारी हूँ जिन्होंने समय-समय पर एतत्सम्बन्धी पुस्तकें उपलब्ध करवाने में सहायता की।
रमानाथ पाण्डेय
दिल्ली 20 अक्टूबर 1998
संदर्भ 1. कुमारपाल चरित डा० पी० एल० वैद्य का संस्करण भूमिका, पृ० 23 तथा पिशेल, पृ० 76