________________
डालचंद जैन (पूर्व सांसद) अध्यक्ष-विश्व अहिंसा संघ, नई दिल्ली अध्यक्ष-मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फेडरेशन भोपाल (म.प्र.)
निवास : श्रीमंत भवन, बी. एस.जैन मार्ग
राजीव नगर, सागर (म.प्र.) निः २६८०२७,२६८०५९
आ. २६८०४९,२६८०१७ फैक्स : (०७५८२) २६८०७९ तार : बालक email: sagarmp@hotmail.com
दिनांक १२-१२-२०१०
अध्यात्म रत्न बा.ब्र. बसंत जी संस्थापक श्री तारण तरण मुक्त महाविद्यालय छिंदवाड़ा
सादर जय तारण तरण
विगत वर्ष संत तारण जयंती के अवसर पर छिंदवाड़ा में श्री तारण तरण मुक्त महाविद्यालय का शुभारम्भ किया गया। धार्मिक शिक्षा के क्षेत्र में इस पुनीत कार्य से समाज में ज्ञानोपार्जन की भावनायें जाग्रत हुईं हैं। हम इसकी सराहना करते हैं।
प्रथम वर्ष के सफल प्रयासों के पश्चात् द्वितीय वर्ष के शुभारम्भ अवसर पर इस अभिनव प्रयास की सफलता हेतु कामना करता हूँ।
सादर भावनाओं के साथ.....
आपका शुभेच्छु उालचन्द (डालचंद जैन)