Book Title: Chintan ke Zarokhese Part 3
Author(s): Amarmuni
Publisher: Tansukhrai Daga Veerayatan

View full book text
Previous | Next

Page 125
________________ -तुम अपने आश्रित कुटुम्ब के लोगों, गुरुजनों, बड़े-बूढ़ों व्यापारियों, शिल्पियों तथा दीन - दुखियों को धन • धान्य दे कर उन पर सदा अनुग्रह करते रहते हो न ? कच्चिन्न लब्धाश्चौरा वा, वैरिणो वा विशाम्पते । अप्राप्तव्यवहारा वा, तव कर्मस्वनुष्ठिता ॥७६॥ -राजन् ! तुमने अपने महत्त्वपूर्ण पदों एवं कार्यों पर ऐसे लोगों को तो नियुक्त नहीं कर रखा है, जो लोभी, चोर, शत्र, अव्यावहारिक तथा अनुभव शून्य हों ? . कच्चिच्छारीग्माबाधमौषधनियमेन वा। मानसं वृद्धसेवाभिः, सदा पार्थापकर्षसि ॥६॥ --कुन्तीकुमार ! क्या तुम औषधि - सेवन या पथ्य - भोजन आदि नियमों के पालन द्वारा अपने शारीरिक कष्ट को तथा वृद्ध पुरुषों की सेवारूप सत्संग द्वारा मानसिक संताप को, सदा दूर करते रहते हो न ? कच्चिच्छोको न मन्युयं त्वया प्रोत्पाद्यतेऽनघः । -निष्पाप नरेश ! तुम किसी के मन में शोक या क्रोध तो नहीं पैदा करते हो न ? कच्चित् कृतं विजानीष, कर्तारं च प्रशंससि । सता मध्ये महाराज, सत्करोषि च पूजयन् ॥१२०।। -महाराज ! क्या तुम्हें किसी के किए हुए उपकार का पता चलता है ? क्या तुम उस उपकारी की प्रशंसा करते हो और साधु पुरुषों से भरी हुई सभा के बीच उस उपकारी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उसका आदर - सत्कार करते हो न ? कच्चिदन्धांश्च मूकांश्च पंगून व्यंगान् बान्धवान् । पितेव पासि धर्मज्ञ तथा प्रवजितानपि ॥१२॥ -धर्मज्ञ ! क्या तुम अंधों, गूगों, पंगुओं, अंगहीनों तथा बन्धु-बान्धवों से रहित अनाथों और संन्यासियों का भी पिता की भाँति पालन करते हो न ? षडनी महाराज कच्चित् ते पृष्ठतः कृताः । निद्राऽऽलस्यं भयं क्रोधोऽमार्दवं दीर्घसूत्रता ॥१२६॥ ११२ चिन्तन के झरोखे से। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166