Book Title: Bhikshu Mahakavyam Part 02
Author(s): Nathmalmuni, Nagrajmuni, Dulahrajmuni
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 276
________________ २५० ११५. रत्नत्रितय्याः परमप्रतिष्ठामतुच्छ गुच्छां विवधे समोदाम् । विश्वत्रयस्याधिपतित्वलक्ष्मीं, वाञ्छन्निवान्तःकरणेन सोऽत्र ॥ श्रीभिक्षुमहाकाव्यम् मानो लोकत्रय के आधिपत्य की लक्ष्मी को अन्तःकरण से चाहते हुए आचार्य भिक्षु ने अत्यधिक प्रसन्नता से इस रत्नत्रयी की परम प्रतिष्ठा की । ११६. अथ व्रतीन्दोर्नवदीक्षिताह्नस्तपोमुखं तीव्रतरं वितेने । परिच्छदादश्च विकाशयामि किञ्चिन्महावीरवदत्र चारु ॥ " अब भगवान् महावीर की भांति महामुनि भिक्षु के नवदीक्षित काल से जीवन पर्यन्त होने वाली तीव्रतर तपस्याओं तथा साधु-साध्वी, श्रावकश्राविका रूप चतुविध संघ परिवार का संक्षिप्त वर्णन कर रहा हूं । ११७. प्रबोधदानं मुनिपोन यावज्जीवं जही द्योत 'मिवांशुमाली । विहारचर्यामपि नो तथोव्यां, कदाप्यटाट्यां भुवने मरुद्वत् ॥ आपने जनता को प्रतिबोध देना तो जीवन भर वैसे ही नहीं छोड़ा जैसे सूर्य अपने प्रकाश को नहीं छोड़ता । आपकी अप्रतिबद्ध विहारचर्या अनवरत पृथ्वी पर वैसे ही चलती रही जैसे इस भूतल पर वायु का संचरण होता है । ११८. स्वसाधनं नो व्यमुचन् मुनीन्द्रो, न्यायं यथा न्यायरतो नरेन्द्रः । पञ्चातिचारान् स जहार जैत्रः, कि शक्तितः कामगुणान् जिघांसुः ॥ उन्होंने किसी भी परिस्थिति में अपनी आत्म-साधना को नहीं छोड़ा जैसे एक न्यायप्रिय नरेन्द्र अपने न्याय को नहीं छोड़ता । यह प्रश्न होता था कि क्या शक्ति के द्वारा कामगुणों की समाप्ति करने की इच्छा से ही विजयी भिक्षु ने इन पांच अतिचारों को छोड़ा था ? ११९. व्रतानि तद् द्वादशगेहिनां संविस्तारयामास जिनोदितानि । स भावनाः पोषयितुं प्रवृत्तो, याः प्रापयित्री भवसिन्धुपारम् ॥ श्रावकों के भगवद् भाषित बारह व्रतों का भी उन्होंने विस्तार किया तथा भवसिंधु का पार प्राप्त कराने वाली पवित्र भावनाओं को पुष्ट करने में भी वे सदा प्रयत्नशील रहे । १२०. आहारदोषा ननु सप्तचत्वारिंशन् मिताः कातरितान्यसत्त्वाः । पापोपबृंहा वशिनामधीशैनिवारिता द्वेषगणा इवेतः ॥ १. द्योतः - प्रकाश ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308