Book Title: Bhagavana Mahavira
Author(s): Jain Parishad Publishing House Delhi
Publisher: Jain Parishad Publishing House Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 328
________________ बाड़े मे बन्द हुमा की महिमानदारी इसे सहन न ( ३०८ ) बाड़े मे वन्द हुये विलविला रहे हैं। सारथी से यह जानकर कि वे पशु आगन्तुकों की महिमानदारी में काम आयेंगे-आमिष भोजन उन्हीं का बनेगा । अरिष्टनेमि इसे सहन न कर सके-- पशुओं को उन्होंने बंधनमुक्त किया और स्वयं लोकशिक्षक बनने की योग्यता पाने के लिये गिरिगिरनार की शिखर पर साधना में लीन हो गये । राजमती ने चाहा, वह वापस घर लौट चलें, परन्तु प्रभ नेमि को लोकका कल्याण करना था। लोक को धूतसुरा और मासके विषेले-परिपाक से बचाना था। यधिष्ठिर के समान सत्योपासक द्य तव्यसन में फसकर अपना सर्वस्व खो रहे थे-महिलाओं की प्रतिष्टा लूटी जा रही थी--जिव्हालम्पटता की पूर्ति के लिये निरपराध पशु-पक्षियों के प्राण घोटे जा रहे थे! यह करुण-दृश्य अरिष्टनेमि के युवक हृदय को मचला देने के लिये काफी था ! उनका हृदय तड़पा-पशुओं का मूक भातनाद उनके दिल में बैठा । उन्होंने घोर तपस्या की और कैवल्यपद पाया । गिरिनार से उन्होंने अपना धर्मोपदेश प्रारम्भ कियाश्रीकृष्ण सहश यादव उनके भक्त थे। लोक विहार करके उन्होंने अहिंसा धर्म का प्रचार किया और गिरिनार से ही मुक्त हुये । ब्राह्मणों के 'यजर्वेद' अ०६ मन्त्र २५ में सम्भवतः इन्हीं तीर्थकर अरिष्टनेमि का उल्लेख है-वह नेमिनाथ जी के नामसे भी प्रसिद्ध थे। उस मंत्रमे इनका स्वरूप निम्न प्रकार वर्णित है"वाजस्यनु प्रसच आवभूवेमाच विश्वभुवनानि सर्वतः । स नेमिराजा परियात्ति विद्वान् प्रजां पुष्टि वर्धयमानो ॥" -अस्मै स्वाहा । 'अर्थात-(स्वाहा ) यह अर्चन उन (अस्मै) प्रभ नेमि (२२) वें तीर्थकर ? को ( समर्पित है, जो) (राजा) केवलज्ञान आदि के प्रम (च) और (विद्वान्) सर्वज्ञ (हैं) (स)

Loading...

Page Navigation
1 ... 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375