Book Title: Bhagavana Mahavira
Author(s): Jain Parishad Publishing House Delhi
Publisher: Jain Parishad Publishing House Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 336
________________ ( ३१६ ) ईश्वरकतृत्व और क्रियाकाण्ड प्रधान है, जैनधर्म कर्तृत्ववादी वैज्ञानिक मत है - वह एक स्वाधीन धर्म है | इसीलिये स्व० हुवोइ सा० के शब्दों में जैनधर्म ही भूमण्डल पर एक सच्चा और मनुष्यों का आदि धर्म है । इस सत्यधर्म का सर्व अन्तिम उपदेश भ० महावीर ने दिया था । उनके सिद्धान्तों की तुलना भारतीय दर्शनों से करके आइये पाठक यह देखिये कि उनका परस्पर सम्बन्ध क्या है ? भारतीय दर्शनों में वेदान्त की गणना प्रमुख है । वेदान्त दर्शन दृश्यरूप जगत और उसके दर्शकको एक मानता है । वह कहता है, 'ब्रह्मरूप जगत है - वह ब्रह्मसे उत्पन्न हुआ और ब्रह्ममें ही लय हो जावेगा । २ ब्रह्म से जन्म, स्थिति, नाश ( जन्माद्यस्य यत इति २२ ) होता है । ब्रह्म नित्य हैं - सर्वज्ञ है - सर्वव्यापी हैसदा तृप्त है, शुद्धबुद्ध मुक्त स्वभाव है' - विज्ञानमई- आनन्दमई है | किन्तु भ० महावीर ने बताया है कि मुक्तात्मा परमब्रह्म कर्त्ता और जगतसे भिन्न है । नित्य और तृप्त ब्रह्मसे कोई कार्य नहीं हो सकता और हो भी, तो द्वैतरूप - शुभाशुभरूप नहीं हो सकता । आनन्दमय ब्रह्म मे यह भाव कहाँ से आवे कि वह अनेकरूप हो जावे ? दो भिन्न वस्तु होने से ही वध और मुक्ति बन सकती है - एक शुद्ध ब्रह्म में यह कैसे सम्भव हो ? एकान्त रूप यह मान्यता नयों की अनभिज्ञता का परिणाम है । जीवात्मा शुद्ध निश्चयनय से शुद्ध-बुद्ध त्रह्म है । स्वभाव से ससारी और १. " जैनधर्म सर्वथा स्वतन्त्र है । मेरा विश्वास है कि वह किसी का अनुकरण रूप नहीं है ।" - प्रो० जैकोषी २. व्यासकृत 'वेदान्त दर्पण' देखो, पृ० ३० ३. 'मित्यस्मर्षश स्पयंगतो नित्य तृप्त शुद्ध बुद्ध मुक्तस्त्रभावा विज्ञानमानन्द झा | 'वेदान्त दर्पण

Loading...

Page Navigation
1 ... 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375