Book Title: Bhagavana Mahavira
Author(s): Jain Parishad Publishing House Delhi
Publisher: Jain Parishad Publishing House Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 347
________________ ( ३२७ ) संघ में यह विरोध श्रमणों के बाह्य भेष और क्रिया विशेष को लक्ष्य करके ही खड़ा किया गया, जो सचमुच धर्मभाव के अनुकूल नहीं है । उस पर मजा यह कि श्रामण्य के लिये अचेल - are अर्थात् नग्न रहना दोनों ही सम्प्रदायों के शास्त्रों में मान्य रहा है | दिगम्बर जैन शास्त्रों में इसे मुनि के अट्ठाईस मूलगुणों से एक माना है और वही जिन लिंग कहा गया है । श्वेताम्वरीय 'आचाराङ्गसूत्र' मे भी भिक्षुके लिये परमधर्म आचेलक्य ही प्रतिपादा गया है, अर्थात् साधु को दिगम्बर वेष धारण करना श्रावश्यक बतलाया है | २ उनके मतानुसार प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव ने इसी आलस्य धर्म का प्रतिपादन किया और अन्तिम तीर्थङ्कर महावीर ने भी उसी को धारण किया | ३ श्वेताम्बरीय शास्त्रों में राजा उदयन, ऋषभदत्त आदि मुनियों के विषय मे लिखा है कि उनको नग्न वेष धारण करना पड़ा था ।४ भ० 1. जघजाद रूव जादं उप्पाडिद केसमं सुगंसुद; रहिदं हिसादीदी अप्प डिकम्मं वदि लिंगं ।।" " -प्रवचनसार ३३५ २. जे चेले परिषसिए तस्सणं भिक्खुस्सयो एव । १५१श्राचाराह; 'तं वोसज वत्थमण्यारे' - २१० प्राश्चारात, प्रो० नैकोवी ने 'प्रवेल' शब्द का अर्थ नग्नता ( nudity) किया है । (Jaina Sutras, S.B.E., I. p. 56) ३. कल्पसूत्र, Jaina Sutras S. B. E., Pt. I p. 285 ४. ऋषभदत्त के विषयमें कहा गया है कि जिस प्रयोजन के लिये उन्होंने नग्मता धारण की थी, उस अर्थ - निर्वाण को प्राप्त किया । "जस्साए कीरइ नग्गमावो नाव तमह भारोहेइ ।" भगवतीसूत्र, शतक है उद्देशक ३३ ) उदयन कथा में यही बात उदयन के विषयमें दुहराई गई है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375