Book Title: Atula Tula
Author(s): Nathmalmuni
Publisher: Adarsh Sahitya Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 200
________________ १७८. अतुला तुला होते हुए भी मेघ को न देख सकें और शीत स्पर्शवाली उन बूंदों का स्पर्श भी न कर सकें । (लोगों में अज्ञान घर कर गया था । उनका विवेक नष्ट हो चुका था । वे भिक्षु को सत्यपथगामी मानते हुए और देखते हुए भी नहीं देखते थे और उनके धर्म का स्पर्श भी नहीं करते थे ।) नवा द्रष्टुं स्प्रष्टुं कथमपि च शेकुस्तनुभृतः, पिपासापोहः किं भवतु तदवस्थः सुविदितम् । निराशा संजज्ञे सकृदहह किञ्चिज्जलमुचः, प्रतीकारः कोयं कुटिलटलानामभिनवः || लोग मेघ को देखने या उसकी बूंदों का स्पर्श करने में समर्थ नहीं हुए। ऐसी स्थिति में उनकी प्यास कैसे बुझ सकती थी ! मेघ को क्षणभर के लिए निराशा हुई। कुटिल और जटिल बने हुए कलिकाल का यह कैसा नया प्रतिकार ? ( भिक्षु ने देखा, लोग उनके पास आने से कतराते हैं । कोई उन्हें नहीं सुनता । उनके मन में निराशा हुई और उन्होंने तपस्या कर अपने आपको लक्ष्य के लिए खपा देने की बात सोची । ) घनः स्वस्मिल्लीनः सघनसलिलापादिशमथः, स्वकीयं वैशद्यं प्रथितुमविकल्पं कुवलये । क्षपां कार्योन्मुख्याद् विरतिमभिभेजे कथमिव, चिरं मोदं लेभे कलिरपि कलाकौशल धिया ॥ १० ॥ . अपने सघन सलिल से शान्ति उत्पन्न करने वाला मेघ निराश होकर अपने आप में लीन हो गया । अपनी विशदता को भूवलय पर फैलाने के कार्य से वह विरत हो गया । यह देखकर अपने कला-कौशल पर नाज करता हुआ कलिकाल बहुत प्रसन्न हुआ 1 ( भिक्षु निराश होकर तपस्या में लग गए । धर्म की पवित्रता का प्रचार करने से विरत होकर एकान्त में रहने का उन्होंने निश्चय किया। यह देखकर विरोधी लोग बहुत प्रसन्न हुए । ) मृद्वृत्तो वातः प्रकटमवदातः प्रतिववौ, स्वकर्त्तव्योच्छ्वासः सकलचरणस्याञ्चलमगात् । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242