Book Title: Taittiriyo Pnishad
Author(s): Geeta Press
Publisher: Geeta Press

View full book text
Previous | Next

Page 214
________________ अनु०९] 'शाङ्करभाष्यार्थ १९९ नन्वस्ति भयनिमित्तं साध्व- शंका-किन्तु शुभ कर्मका न करना और पापकर्म करना यह तो करणं पापक्रिया च ? भयका कारण है ही? नैवम् ; कथमित्युच्यते-एतं ___समाधान-ऐसी बात नहीं है। किस प्रकार नहीं है सो बतलाया यथोक्तमेवंविदम्, ह वावेत्यव | जाता है-इस पूर्वोक्तको अर्थात् इस धारणार्थों, न तपति नोद्वेज-प्रकार जाननेवालेको वह तप्त-उद्विग्न यति न संतापयति । कथं पुनः अथात् अर्थात् सन्तप्त नहीं करता । मूलमें 'ह' और 'वाव' ये निश्चयार्थक साध्वकरणं पापक्रिया च न । | निपात हैं । वह पुण्यका न करना तपतीत्युच्यते । किं कस्मात्साधु और पापक्रिया उसे किस प्रकार शोभनं कर्म नाकरवं न कृतवा ताप नहीं देते ? इसपर कहते हैं | 'मैंने शुभ कर्म क्यों नहीं किया' नस्मीति पश्चात्संतापो भवत्या- | ऐसा पश्चात्ताप मरणकाल समीप सन्ने मरणकाले । तथा कि आनेपर हुआ करता है तथा 'मैंने . | पाप यानी प्रतिपिद्ध कर्म क्यों करसात्पापं प्रतिपिद्धं कर्माकरवं | किया ऐसा दुःख नरकपात आदिकृतवानसीति च नरकपतनादि- के भयसे होता है । ये पुण्यका न दुःखभयात्तापो भवति। ते एते करना और पापका करना इस विद्वान्को इस प्रकार संतप्त नहीं साध्वकरणपापक्रिये एवमेनं न करते जैसे कि वे अविद्वान्को किया तपतो यथाविद्वांसं तपतः। करते हैं । ___ कस्मात्पुनर्विद्वांसं न तपत वे विद्वान्को क्यों सन्तप्त नहीं इत्युच्यते-स य एवंविद्वानेते करते ? सो बतलाया जाता है-ये पाप-पुण्य ही तापके हेतु हैं-इस साध्वसाधुनी तापहेतू इत्यात्मानं प्रकार जाननेवाला जो विद्वान् स्पृणुते प्रीणयति बलयति वा आत्माको प्रसन्न अथवा सबल करता

Loading...

Page Navigation
1 ... 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255