Book Title: Taittiriyo Pnishad
Author(s): Geeta Press
Publisher: Geeta Press

View full book text
Previous | Next

Page 219
________________ २०४ तैत्तिरीयोपनिपद् [ यल्ली३ च यत्प्रयन्ति यद्बल प्रतिगच्छ- जिसके प्रति प्रयाण करनेवाले न्ति, अभिसंविशन्ति तादात्म्य- अर्थात् जिस ब्रह्मके प्रति गमन करनेवाले वे जीव उसमें प्रवेश सेव प्रतिपद्यन्ते । उत्पत्तिस्थिति- करते-उसके तादात्म्यभावको प्राप्त लयकालेषु यदात्सतां न जहति हो जाते हैं । तात्पर्य यह है कि भूतानि तदेतद्ब्रह्मणो लक्षणम। उन्पत्ति, स्थिति और लयकालमें - प्राणी जिसकी तद्रूपताका त्याग नहीं तब्रह्म विजिज्ञासव विशेषेण 1" करते यही उस ब्रह्मका लक्षण है। ज्ञातुमिच्छस्व । यदेवलक्षणं ब्रह्म ' त उस ब्रह्मको विशेषरूपसे जाननेकी तदन्नादिद्वारेण प्रतिपद्यस्वे- . इच्छा कर; अर्थात् जो ऐसे लक्षणोंत्यर्थः । श्रुत्यन्तरं च-"प्राण- बाला ब्रह्म हैं उसे अन्नादिके द्वारा - प्राप्त कर । "ब्रह्म प्राणका प्राण, स्य प्राणमुत चक्षुपश्चक्षुरुत श्रोत्रस्य चकाच स. चक्षुका चक्षु, श्रोत्रका श्रोत्र, अनका श्रोत्रमन्नस्यान्नं मनसो ये मनो अन्न और मनका मन है-ऐसा जो विदुस्ते निचिक्युर्जन पुराण-, जानते है वे उस पुरातन और श्रेष्ठ मग्यम्" (वृ० उ०४।४। ब्रह्मका साक्षात् जान सकते हैं ऐसी । एक दूसरी श्रुति भी इस बातको १८) इति ब्रह्मोपलब्धी द्वारा- प्रदर्शित करती है कि ये प्राणादि ण्येतानीति दर्शयति । ब्रह्मकी उपलब्धिमें द्वारखरूप हैं। स भृगुब्रह्मोपलब्धिद्वाराणि उस भृगुने अपने पितासे ब्रह्मकी ब्रह्मोपलब्धये ब्रह्मलक्षणं च श्रुत्वा सनकर ब्रह्मसाक्षात्कारके साधन उपलब्धिके द्वार और ब्रह्मका लक्षण भृगोस्तपः पितुस्तपो ब्रह्मोप- रूपसे तप किया। [ यहाँ प्रश्न लब्धिसाधनत्वेनातप्यत तप्त- होता है कि ] जिसका उपदेश ही वान् । कुतः पुनरनुपदिष्टस्यैव । | नहीं दिया गया था उस तपके | [ ब्रह्मप्राप्तिका ] साधन होनेका तपसःसाधनत्वप्रतिपत्ति गोः ? ज्ञान भृगुको कैसे हुआ? [ उत्तर

Loading...

Page Navigation
1 ... 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255