Book Title: Shrimad Rajchandra
Author(s): Hansraj Jain
Publisher: Shrimad Rajchandra Ashram

View full book text
Previous | Next

Page 1039
________________ ९०२ श्रीमद राजचन्द्र तीन मनोरथ-(१) आरभ-परिग्रहका त्याग (२) समयमें १०८ सिद्ध, (१०) असयतिपूजा, ये दश __ पांच महाव्रतोका धारण, (३) मरणकालमे आलो- अपवाद हैं । (ठाणागसूत्र) चनापूर्वक समाविमरणकी प्राप्ति । दश बोल विच्छेद-श्री जम्बूस्वामीके निर्वाणके बाद तीन समकित-(१) उपशम समकित, (२) क्षायोप- इन दश वस्तुओका विच्छेद हुआ-(१) मन पर्यवशमिक समकित, (३) क्षायिक समकित; अथवा (१) ज्ञान, (२) परमावधिज्ञान, (३) पुलाकलब्धि, आप्तपुरुषके वचनकी प्रतीतिरूप, आज्ञाकी अपूर्व (४) आहारक शरीर, (५) क्षपकश्रेणी, (६) रुचिरूप, स्वच्छदनिरोधपूर्वक आप्तपुरुपकी भक्ति- उपशमश्रेणी, (७) जिनकल्प, (८) तीन मयमरूप, यह समकितका पहला प्रकार है। (२) परिहारविशुद्धि सयम, सूक्ष्मसापराय, यथाख्यातपरमार्थकी स्पष्ट अनुभवाशरूप प्रतीति यह सम चारित्र, (९) केवलज्ञान, (१०) मोक्षगमन कितका दूसरा प्रकार है । (३) निर्विकल्प परमार्थ (प्रवचनसारोद्धार)। अनुभव यह समकितका तीसरा प्रकार है। (आक दशविधि यतिधर्म-उत्तम क्षमादि दशलक्षणरूप धर्म । ७५१) दशविधि वैयावृत्य-आचार्य, उपाध्याय, तपस्वी तीव्रज्ञानदशा-सर्व विभावसे उदासीन और अत्यत आदि दस प्रकारके मुनियोकी सेवा करना यह दस शुद्ध निजपर्यायका सहजरूपसे आश्रय । आक ५७२ __ प्रकारका वैयावृत्य तप है । (देखे मोक्षशास्त्र अ० ९, सूत्र २४) तोत्रमुमुक्षुता-प्रतिक्षण ससारसे छूटनेकी भावना, अनन्य प्रेमसे मोक्षके मार्गमे प्रतिक्षण प्रवृत्ति दर्शन-जगतके किसी भी पदार्थका रसगघादि भेदरहित करना । (देखें आक २५४) निराकार प्रतिविम्वित होना, उसका अस्तित्व ज्ञात होना, निर्विकल्परूपसे 'कुछ है' ऐसा दर्पणकी तुच्छसंसारी-अल्पससारी। झलककी भाँति पदार्थका भास होना, यह दर्शन है, तुष्टमान–प्रसन्न, राजी, खुश । विकल्प होनेपर 'ज्ञान' होता है । त्रस-दो इन्द्रिय, तीन इन्द्रिय, चार इन्द्रिय और दर्शनपरिषह-परमार्थ प्राप्त होनेके विषयमे किसी भी पचेन्द्रिय जीवोको अस कहते हैं। प्रकारकी आकुलता-ज्याकुलता । (आक ३३०) त्रिदंड-मनदड, वचनदड, कायदड । दर्शनमोहनीय-जिसके उदयसे जीवको निजस्वरूपका त्रिपद-उत्पाद, व्यय, ध्रौव्य, या ज्ञान, दर्शन, चारित्र। भान न हो, तत्त्वरुचि न हो। त्रिराशि-मुक्तजीव, सजीव और स्थावरजीव, या दीर्घशंका-शौचादि क्रिया। ___ जीव, अजीव और दोनोके सयोगरूप अवस्था । दुरंत--जिसका पार पाना कठिन है, तथा, जिसका त्रेसठशलाकापुरुष-२४ तीर्थंकर, १२ चक्रवर्ती, परिणाम खराब है। ९ वासुदेव, ९ प्रतिवासुदेव, ९ बलभद्र, इस प्रकार दुरिच्छा-खोटी इच्छा । ६३ उत्तम पुरुष माने गये है । दुर्धर-कठिनतासे धारण करनेयोग्य, प्रबल, प्रचड । दुर्लभ-कठिनतासे प्राप्त होने योग्य । दम-इन्द्रियोको वश करना । दुर्लभबोधि-सम्यग्दर्शन आदिकी प्राप्तिकी दुर्लभता । दश अपवाद-इन दश अपवादोको आश्चर्य भी कहते दुषमकाल (कलियुग)-पचमकाल । वर्तमानमें पचम है । (१) तीर्थंकर पर उपसर्ग, (२) तीर्थंकरका काल चल रहा है, अन्य दर्शनकारोने इसे ही कलिगर्भहरण, (३) स्त्री-तीर्थंकर, (४) अभावित युग कहा है। जिनागममें इम कालकी 'दुषम' परिपद्, (५) कृष्णका जपरकका नगरीमे जाना, सज्ञा कही है । (आक ४२२) (६) चद्र तथा सूर्यका विमानसहित भ० महा- दृष्टिराग-धर्मका ध्येय भूलकर व्यक्तिगत राग करना। वोरकी परिपद्मे आना, (७) हरिवपके मनुष्यसे देखतभूली-दर्शनमोह, देहाच्यास, पदार्थको देखते ही हरिवशकी उत्पत्ति, (८) चमरोत्पात, (९) एक उस पर रागादि भाव करना । (आक ६४१)

Loading...

Page Navigation
1 ... 1037 1038 1039 1040 1041 1042 1043 1044 1045 1046 1047 1048 1049 1050 1051 1052 1053 1054 1055 1056 1057 1058 1059 1060 1061 1062 1063 1064 1065 1066 1067 1068