Book Title: Samatvayoga Ek Samanvay Drushti Author(s): Pritam Singhvi Publisher: Navdarshan Society of Self Development Ahmedabad View full book textPage 5
________________ आमुख श्रीमती प्रीतम सिंघवी की पुस्तक 'समत्वयोग - एक समन्वय दृष्टि' मैंने देखी है । पुस्तक में समत्वयोग - अर्थात् सामायिक की विशिष्ट चर्चा श्रीमती सिंघवी ने की है । सामायिक की विशिष्ट चर्चा के समय उन्होंने कायोत्सर्ग के विषय में जो विवेचन किया है - वह मार्मिक है I जैनों की क्रियाओं में सामायिक का विशेष महत्त्व है और उस महत्त्व का विशेष विश्लेषण प्रस्तुत ग्रंथ में मिलेगा । भगवान् महावीर की विशेषता यही बताई गई है की वे ही एक सर्वप्रथम व्यक्ति हैं जिन्होंने सामायिक का उपदेश दिया । सामायिक का तात्पर्य है- सब जीव समान हैं अर्थात् वे सभी जीना चाहते हैं कोई मरना नहीं चाहता। अतएव भगवान महावीर ने समत्व का अर्थात् अहिंसा पर उपदेश दिया । इस विषय की विशिष्ट चर्चा प्रस्तुत पुस्तक में मिलेगी । विश्वास है कि प्रस्तुत पुस्तक सर्वपयोगी होगी और सभी प्रकार के व्यक्ति उसका उपयोग करेंगे । ता. ६-२-९६ Jain Education International For Private & Personal Use Only दलसुख मालवणिया www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 ... 348