Book Title: Paschattap
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ २२ (88) या सीता प्रेम विसर्जन था, या श्रद्धांजलि का अर्पण था । दो मोती राम के मानस के, सीता को आज समर्पण था ।। (४५) अब थे विचारते राम अहो, क्या जीवन जनता का मन है । जनता को चाहे खुश करना, तो न्याय नहीं करता जन है ।। (४६) वन में उसका अपहरण हुआ, इसमें उसका अपराध न था । वह लंका में छह मास रही, पर मन तो उसका साथ न था ।। (४७) जंगल में उसकी रक्षा का, उत्तरदायित्व हमारा इसमें उसका था क्या कसूर ?, उसने तो हमें पुकारा था ।। (४८) पर हमने इसके बदले में, था । उसको निर्जन वनवास दिया । क्या यही न्याय है रामचन्द्र !, हमने इसमें क्या न्याय किया ? ।। पश्चात्ताप पश्चात्ताप (४९) जन नायक तो उसको कहिये, जो न्याय तुला पर तोल सके । जनता के मन को न देखे, बस न्याय नेत्र ही खोल सके ।। (५०) जो न्याय नहीं कर सकता वह, कैसा अधिकारी शासन का ? परित्यक्ता भी फटकार सके, वह राजा नहीं प्रजाजन का ।। (५१) यदि न्याय पक्ष अपना सच हो, चाहे जनगण विद्रोह करे । चाहे सुमेरु भी हिल जाये, पर नहीं न्याय से वीर फिरे ।। (५२) लोकापवाद से डरकर के, है सत्य छिपाना कायरता । किसकी जग निन्दा नहीं करे, निन्दा से डरना पामरता ।। (५३) बहुमत का कहना सच्चा है, बहुमत कह दे कि पाप करो । क्या पाप न्याय कहलायेगा, तो दीन हीन असहाय मरो ।। २३

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43