Book Title: Paniniya Ashtadhyayi Pravachanam Part 02
Author(s): Sudarshanacharya
Publisher: Bramharshi Swami Virjanand Arsh Dharmarth Nyas Zajjar

View full book text
Previous | Next

Page 533
________________ पाणिनीय-अष्टाध्यायी-प्रवचनम् ५२० पश्चात् उत्पन्न हुआ गया। (रुह) आपने वृक्ष पर आरोहण किया। आपके द्वारा वृक्ष पर आरोहण किया गया। आपके द्वारा आरोहण किया गया। ( जीर्यति) देवदत्त वृषली के पश्चात् जीर्ण (वृद्ध) हुआ। देवदत्त के द्वारा वृषली के पश्चात् जीर्ण हुआ गया । देवदत्त से जीर्ण हुआ गया । ये श्लिष आदि धातु अकर्मक हैं किन्तु स-उपसर्ग होने पर ये सकर्मक हो जाती हैं । अतः इनका यहां ग्रहण किया गया है। सिद्धि - (१) गतो देवदत्तो ग्रामम् । यहां गत्यर्थक 'गम्' धातु से 'निष्ठा' ( ३ / २ /१०२ ) से विहित 'क्त' प्रत्यय इस सूत्र से कर्ता अर्थ में है । अत: कर्म के अकथित होने से 'कर्मणि द्वितीया' (२ 1३1२ ) से 'ग्राम' कर्म में द्वितीया विभक्ति होती है। 'अनुदात्तोपदेश०' (६ ।४ /३७ ) से 'गम्' के अनुनासिक 'न्' का लोप होता है । (२) गतो देवदत्तेन ग्रामः । यहां पूर्वोक्त 'गम्' धातु से पूर्ववत् क्त प्रत्यय इस सूत्र से कर्म अर्थ में है । अत: कर्ता के अकथित होने से 'कर्तृकरणयोस्तृतीया' (२।३।१८) से अकथित कर्ता देवदत्त में तृतीया विभक्ति है। (३) गतं देवदत्तेन । यहां पूर्वोक्त 'गम्' धातु से पूर्ववत् विहित 'क्त' प्रत्यय इस सूत्र से कर्म की अविवक्षा होने से भाव अर्थ में है। शेष कार्य पूर्ववत् है । इसी विधि से शेष उदाहरणों में भी कर्ता, कर्म और भाव अर्थ की योजना समझ लेवें । (४) ग्लान: । 'ग्लै हर्षक्षये' ( वा०प०) धातु से इस सूत्र से कर्ता और भाव अर्थ में 'क्त' प्रत्यय तथा 'संयोगादेरातो धातोर्यण्वत:' ( ८ / २ / ३४ ) से 'क्त' के 'त' को 'न' आदेश होता है । " (५) उपश्लिष्ट: । यहां 'उप' उपसर्गपूर्वक 'श्लिष आलिङ्गनें' ( ३ | १/४६) धातु से इस सूत्र से कर्ता, कर्म और भाव अर्थ में 'क्त' प्रत्यय तथा 'ष्टुना ष्टुः' (८/४ /४०) से 'क्त' प्रत्यय के 'त' को 'ट' आदेश होता है। (६) उपशयित:। यहां 'उप' उपसर्गपूर्वक 'शीङ् स्वप्ने' (अदा०आ०) धातु से इस सूत्र से कर्ता, कर्म और भाव अर्थ में 'क्त' प्रत्यय और 'आर्धधातुकस्येड्वलादेः' (७/२/३५ ) से 'इट्' आगम होता है। (७) उपस्थित: । यहां 'उप' उपसर्गपूर्वक 'ष्ठा गतिनिवृत्तौ (भ्वा०प०) धातु से इस सूत्र से कर्ता, कर्म और भाव अर्थ में 'क्त' प्रत्यय है । द्यतिस्यतिमास्थामित्ति किति' (७/४/४०) से इत्त्व होता है। 1 (८) उपासितः | यहां 'उप' उपसर्गपूर्वक 'आस उपवेशने' (अदा०आ०) धातु से पूर्ववत् 'क्त' प्रत्यय और 'आर्धधातुकस्येड्वलादे:' (७ / २ /३५ ) से 'इट्' आगम होता है (९) अनूषित: । यहां 'अनु' उपसर्गपूर्वक 'वस निवासे' (भ्वा०प०) धातु से पूर्ववत् 'क्त' प्रत्यय, 'वचिस्वपियजादीनां किति' (६ | १|१५ ) से सम्प्रसारण 'वसतिक्षुधोरिट्' (७/२/५२) से 'इट्' आगम और 'शासिवसिघसीनां च' (८ | ३ |६०) से षत्व होता है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566 567 568 569 570 571 572 573 574 575 576 577 578 579 580 581 582 583 584 585 586 587 588 589 590