Book Title: Kalpasutra
Author(s): Bhadrabahuswami, Vinaysagar
Publisher: Rajasthan Prakruti Bharati Sansthan Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 378
________________ Others do not include the house of lodging within the count. 253. During paryusaya, monks and nuns who use only their palms for their begging bowls, should not seek alms when it is raining, even if the rain be nothing more than a fine spray. Dutwws sump होता हो वहां श्रमणों और धमरिणयों को जाना नहीं कल्पता। कतिपय का यह मन्तव्य है कि उपायय- शय्यातर ग्रह से लगाकर परम्परा से पाते हए घरों में जहां संखडी हो वहां जाना नहीं कल्पता। २५३. वर्षावास में रहे हए करपात्री श्रमरण को करणमात्र भी स्पर्श हो इस प्रकार का वृष्टिकाय गिरता हो (वर्षा की फुहारें पड़ती हों),ऐसी दशा में (पाहारादि के लिए) जाना नहीं कल्यता है। २५४. वर्षावास में रहे हुए करपात्री श्रमरण को पिण्डपात्र-गोचरी लेकर जहां घर न हो अर्थात खुले आकाश में भोजन (गोचरी) करना नहीं कल्पता है। पाच्छादन रहित खुले स्थान में बैठकर भोजन करते समय अचानक वृष्टिकाय गिरे (वर्षा हो जावे) तो जितने भाग को खा लिया है उसे खाकर और बचे हुए। शेप खाद्य पदार्थों को लेकर, हाथ से ढक कर, उस हाथ को सीने से चिपकाकर रखे अथवा कांख (बगल) में छिपाकर रखे। ऐसा करके वह श्रमण जहां गृहस्थों । के सम्यक प्रकार से पाच्छादित घर हों, उस तरफ जाय । अथवा वृक्ष के नीचे की ओर जाय । जिस हाथ में भोजन है उस हाथ से पानी की बंदों- फुहारों आदि 254. It is also not proper during such a rain for these monks and nuns to eat their food in an uncovered spot. These monks and nuns, having accepted food as alms, should not partake of it in an open place devoid of houses. If they happen to be eating in an open place and a sudden shower of rain were to fall, then they should cover the remaining food with their palm and hide it under the chest or the arm-pit. They should then move towards well-covered houses or trees: they should do their best to shelter the food from rain-drops and sprays of falling water. कल्पसूत्र ३३१ ein Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458