________________
श्री अगरचन्द भैगेंदान सेठिया जैन पारमार्थिक संस्था के विभागों
की संक्षिप्त वार्षिक रिपोर्ट
सन् १९३६ (ता.१ जनवरी से ३१ दिसम्बर तक)
बाल पाठशाला विभाग इस विभाग में विद्यार्थियों के पठन-पाठन का प्रबंध है और नीचे लिखे विषयों की शिक्षा दी जाती है-हिन्दी, धर्म, अंग्रेजी, गणित, वाणिका इतिहास, भूगोल और स्वास्थ्य आदि।
___कक्षाएँ इस प्रकार हैं(१) जूनियर (ए) (२) जूनियर (बी) (३) सीनियर (४) इन्फैन्ट (१) प्राइमरी (६) अपर प्राइमरी।
इस वर्ष बाल पाठशाला में विद्यार्थियों की संख्या २२१ रही। विद्यार्थियों की उपस्थिति ७० प्रतिशत रही । वार्षिक परीक्षा का परिणाम ७३ प्रतिशत है।
विद्यालय विभाग इस विभाग में विद्यार्थियों को धर्म, संस्कृत, प्राकृत, हिन्दी, अंग्रेजी, आदि की उच्च शिक्षा दी जाती है।
इस वर्ष हिन्दी में पंजाब युनिवर्सिटी की परीक्षाओं में नीचे लिखे अनुसार विद्यार्थी पास हुए।
हिन्दी प्रभाकर में तीन (१) चतुर्भुज शर्मा (२) सूर्यभानु शर्मा (३) कुलदीप
हिन्दी भूषण में सात (१) धनेसिंह (२) मानसिंह (३) राजकुमार (४) रामेश्वर गुप्ता (1) सुरेश शर्मा (६) बाबूलाल दाधीच (५) जुगलसिंह