________________
प्रकरण दूसरा
उत्तर- प्रत्येक गुण अपने स्वद्रव्य के क्षेत्र में निरन्तर अपना
ही कार्य करता है; कभी पर का या अन्य गुण का कार्य नहीं करता
-
- ऐसी प्रत्येक गुण के कार्यक्षेत्र की मर्यादा है।
32
सामान्य गुण
प्रश्न 26 - ऐसा कौन-सा द्रव्य है कि जिसमें सामान्य गुण नही होते ?
उत्तर- ऐसा कोई द्रव्य नहीं होता, क्योंकि प्रत्येक द्रव्य में सामान्य और विशेष दोनों प्रकार के गुण होते हैं ।
प्रश्न 27 • द्रव्य में सामान्य गुण न हो तो क्या दोष ? और विशेष गुण न तो क्या ?
उत्तर
(1) सामान्य गुण न हो तो द्रव्यत्व ही न रहेगा । (2) विशेषगुण न हो तो एक द्रव्य दूसरे द्रव्य से पृथक् ज्ञात नहीं होगा, अर्थात् किसी द्रव्य को परद्रव्य से भिन्न नहीं जाना जा सकेगा।
-
प्रश्न 28 - सामान्य गुण कितने होते हैं ?
उत्तर - सामान्य गुण अनेक हैं, किन्तु मुख्यरूप से जानने योग्य छह हैं – अस्तित्व, वस्तुत्व, द्रव्यत्व, प्रमेयत्व अगुरुलघुत्व और प्रदेशत्व ।
(1) अस्तित्व गुण
प्रश्न 29 अस्तित्व गुण का 'गुण की व्याख्या' में प्रयोग कीजिए ।
उत्तर - अस्तित्व गुण छहों द्रव्यों के अपने-अपने पूर्ण भाग में और उनकी सर्व अवस्थाओं में रहता है।
-