Book Title: Jain Sahitya Ka Bruhad Itihas Part 5
Author(s): Bhujbal Shastri, Minakshi Sundaram Pillai
Publisher: Parshwanath Shodhpith Varanasi
View full book text
________________
१५८
जैन साहित्य का बृहद् इविहास
संगीतमंडन :
मालवा - मांडवगढ़ के सुलतान आलमशाह के मंत्री मंडन ने विविध विषयों पर अनेक ग्रन्थ लिखे हैं उनमें 'संगीतमंडन' भी एक है । इस ग्रंथ की रचना करीब वि. सं. १४९० में की है। इसकी हस्तलिखित प्रति मिलती है । ग्रन्थ अभी तक अप्रकाशित है ।
संगीतदीपक, संगीतरत्नावली, संगीतसह पिंगल :
इन तीन कृतियों का उल्लेख जैन ग्रंथावली में है, परन्तु इनके विषय में कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org