Book Title: Jain Nibandh Ratnavali 02
Author(s): Milapchand Katariya
Publisher: Bharatiya Digambar Jain Sahitya

View full book text
Previous | Next

Page 648
________________ ६५० ] [ ★ जैन निबन्ध रत्नावली भाग २ अर्थ - जिन्होने इस पंचमकाल मे गिरनारपर्वत के शिखर पर पापाण निर्मित सरस्वती देवी को बुलवाया वे कुन्दकुन्दाचार्य मेरी रक्षा करें। शास्त्रो मे " चतुर्विधाना श्रमणाना गण सघ." ऋषिमुनि यति अनगार ऐसे चार प्रकार के मुनियो का समुदाय सघ कहलाता है - ऐसी सघ शब्द की व्याख्या मिलती है। आचार्य कुन्दकुन्द भी इन चार प्रकार के मुनि सघ के साथ गिरनारजी गए होगे । विष्णु कुमार मुनि की कथा से भी अकपनाचार्य सात सौ मुनियों के सघ सहित उज्जयिनी मे आए थे ऐसा तो लिखा है पर यह नही लिखा कि- हजारो श्रावक गाडी घोडे डेरा तम्बू उनके साथ थे । अन्य भी मुनिसघ की कथाओ मे ऐसा वर्णन नही आता है । - हा अलबत्ता ऐसा हो सकता है कि नन्दिसंघ की गुर्वावली मे कुन्दकुन्द की उपर्युक्त घटना का सम्बन्ध भट्टारक पद्मनन्दि के साथ लिखा है । कुन्दकुन्द का अपर नाम पद्मनन्दि भी है । अत भ्रम से पद्मनन्दि की घटना को कुन्दकुन्द के साथ लगादी है । पाषाण की बनी सरस्वती को बलात् बुलाने से ही वे भट्टारक पद्मनन्दी शायद सरस्वती गच्छ के कहलाते हैं । इस नामका गच्छ कुन्दकुन्द के वक्त नही था । इन पद्मनन्दी का समय उक्त गुर्वावली मे विक्रम स० १३८५ से १४५० लिखा है । चूकि ये भट्टारक थे इसलिए गाडी घोडे डेरा तम्बू आदि की सम्भावना भी इनके साथ तो हो सकती है । परन्तु कुन्दकुन्द के साथ नही | # * कुन्दकुन्दाचार्य के तो चारणऋद्धि थी जिससे वे विदेह क्षेत्र मे सीमधरस्वामी के समवशरण मे गये थे । अत. ऋद्धि के बल से ही वे

Loading...

Page Navigation
1 ... 646 647 648 649 650 651 652 653 654 655 656 657 658 659 660 661 662 663 664 665 666 667 668 669 670 671 672 673 674 675 676 677 678 679 680 681 682 683 684 685