Book Title: Jain Hiteshi 1913 Ank 09
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granthratna Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 54
________________ ५६२ स्नान करनेको निषेध करते हैं । और उसे साफ तौर पर लोकमुढता बतलाते हैं । यथा: " आपगासागरस्नानमुच्चयः सिकताश्मनाम् । गिरिपातोनिपातश्च लोकमूढं निगद्यते ॥ 22 - रत्नकरण्ड श्रावकाचारः । सिद्धान्तसार ग्रंथ में पृथ्वी, अग्नि, जल और पिप्पलादिकको देवता माननेवालों पर खेद प्रगट किया गया हैं । यथा: “ पृथिवीं ज्वलनं तोयं देहली पिप्पलादिकान् । देवतात्वेन मन्यंते येते चिन्त्या विपश्चिता ॥ ४४॥” इसीप्रकार जैन शास्त्रों में बहुतसे प्रमाण मौजूद हैं, जो यहाँ अनावश्यक समझकर छोड़े जाते हैं। और जिनसे साफ प्रगट है कि, न नदियाँ धर्मतीर्थ हैं, न तीर्थदेवता और न उनमें स्नान करनेसे पापों का नाश हो सकता है । इस लिए त्रिवर्णाचारका यह सब कथन जैनमतके विरुद्ध है । . ४ - पितरादिकका तर्पण । हिन्दुओंके यहाँ स्नानका अंगस्वरूप, ' तर्पण' नामका एक नित्यकर्म वर्णन किया है। पितरादिकों को पानी या तिलोदक ( तिलोंके साथ पानी ) आदि देकर उनकी तृप्ति की जाती है, इसीका नाम तर्पण है। तर्पणके जलकी देव और पितरगण इच्छा रखते हैं, उसको ग्रहण करते हैं और उससे तृप्त होते हैं । ऐसा उनका सिद्धान्त है । यदि कोई मनुष्य नास्तिक्य भावसे, अर्थात् यह समझकर कि देव पितरोंको जलादिक नहीं पहुँच सकता, तर्पण नहीं करता है तो जलके इच्छुक पितर उसके देहका रुधिर पीते हैं; ऐसा उनके यहाँ योगि याज्ञवल्क्यका वचन है । यथा: Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72