________________
मित्रों'
"विधवाविवाह" के विरोधी मित्रों से
नम्र निवेदन
श्राप
जो विधवाविवाह" को बुरा समझते हैं, और समाज सुधारक इस शुभ कार्य में अन्तराय डालकर व्यथे आपके भागी बनते है इसका मुझे अत्यन्त से अधिक दुःख है।
क्या आप मुझे आज्ञा देंगे कि
मैं विवाविवाद" का कुछ रहस्य दिखलाऊँ ? यदि हां तो लीजिये -
SALI
मैं आपके चरणकमलां में यह "विधवाविवाह प्रकाश" नामक ट्रेट भेट करता हूँ। साथ ही निवेदन है कि आप इस पर दिल विचार करें। मुझे आशा है कि इस पर freeaar से विचार करने पर आपको "विधवा विवाह" का कुछ रहस्य झलक जायगा और आप अपने को हितमार्ग पर लगा कर अपना कल्याण करेंगे। भावना है कि आपका
कल्याण हा ।
- लेखक,