________________
Universal Ahimsa Foundation Regd.
37-38,G-22/Sector 27 Rohini,Delhi 110085 Tel: +91 1127052030,Mob: +91 9313133865
Email: universalahimsafnd@gmail.com Founder: HH Shantidoot Acharya Amrender Muni Ji Maharaj
डिट्रोड़ जैन सोसाईटी के माननीय प्रेसिडेन्ट,
सम्मानीय समस्त अधिकारीगण एवं समस्त कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत सस्नेह धर्मध्यान (धर्मलाभ) अपरंच आपके इन्वीटेशन से यह जानकर परम आनन्द हुआ कि जैन सोसाईटी जुलाई को भव्य कन्वेन्शन करने जा रही है। यह आमोद का विषय है। जैन धर्म एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार में आपका श्री संघ सदा ही अग्रणीय रहा है।
गुरूदेव आचार्य श्री सुशीलकुमार जी महाराज के विचारों से नई पीढ़ी प्रेरणा प्राप्त करके अहिंसात्मक विचारों की स्थापना सारे संसार में करें। धर्म की क्रान्ति के जिस बीज का सूत्रपात उन्होंने किया उसे वट वृक्ष का रूप प्रदान करने के संस्कार नई पीढ़ी में जागें और वे जैनत्व के गौरव को बढ़ायें।
भगवान महावीर का संदेश 'एगामनुष्यजाई' मनुष्य जाति एक है आत्मा ही परमात्मा है। 'परस्परोपग्रह जीवनाम' विश्व के सभी प्राणी एक दूसरे की सहायता के बिना नहीं जी सकते किसी की हिंसा अपनी ही हिंसा है, किसी का अपमान अपना ही अपमान है। मुझे विश्वास है कि डिट्रोड का यह समायोजन एतिहासिक एवं स्मरणीय रहेगा। चारों संप्रदाय के उपासक इस कन्वेन्शन कार्य में सम्मिलित होकर इसकी शोभा को बढ़ायेंगे। परम पावन चतुर्विध संघ की प्रतिष्ठा बढ़े, यह हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है।
क्षण प्रतिक्षण शासनदेव के शासन की कीर्ति चारों दिशाओं में फैले। इस भव्य और विराट आयोजन की निर्विघ्न सफलता की मंगल कामना।
शुभकामनाओं के साथ,
आपका
muni Ameender kumar
मुनि अमरेन्द्र कुमार