Book Title: Haribhadra ke Prakrit Katha Sahitya ka Aalochanatmak Parishilan
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: Research Institute of Prakrit Jainology & Ahimsa Mujjaffarpur

Previous | Next

Page 426
________________ कलाओं में प्रवीणता प्राप्त करते थे। हरिभद्र ने शिक्षा के अन्तर्गत निम्न विषय और कलाओं को परिगणित किया है :-- (१) लेख--सुन्दर और स्पष्ट लिपि लिखना तथा स्पष्ट रूप से अपने भाव और _ विचारों की अभिव्यंजना लेखन द्वारा करना। (२) गणित--अंकगणित, बीजगणित और रेखागणित का परिज्ञान। (३) आलेख्य--इसके अन्तर्गत धूलिचित्र, सादृश्यचित्र और रसचित्र ये तीनों प्रकार के चित्र आ जात थे। राजकुमारों को आलेख्य का परिज्ञान अनिवार्य समझा जाता था। (४) नाट्य--नाटक लिखने और खलने की कला। इस कला में सुर, ताल आदि की गति के अनुसार अनेक विध नृत्य के प्रकार सिखलाये जाते हैं। (५) गीत--किस समय कौन-सा स्वर आलापना चाहिये ? अमुक स्वर को अमुक समय पर आलापने से क्या प्रभाव पड़ता है ? इन समस्त विषयों की जानकारी इसमें परिगणित हैं। (६) वादित्र--इस कला में संगीत के स्वरभेद और ताल आदि के अनुसार के वाद्य बजाना सिखलाया जाता है । (७) स्वरगत--षड्ज, ऋषभ, गान्धार, मध्यम, पंचम, धैवत और निषाद का परिज्ञान। (८) पुष्करगत--बांसुरी और भेरी आदि को अनेक प्रकार से बजाने की कला । (९) समताल--वाद्यों के स्वरानुसार हाथ या पैरों की गति को साधना । (१०) द्यूत--जूआ खेलने की कला को सीखना। यह मनोविनोद का एक साधन . था, अतः इसकी गणना कलाओं के अन्तर्गत होती थी। (११) जनवाद--मनुष्य के शरीर, रहन-सहन, बात-चीत, खान-पान आदि के द्वारा उसका परीक्षण करना कि यह किस प्रकृति का है और किस पद या किस काम के लिए उपयुक्त हैं। (१२) होरा--जातक शास्त्र अर्थात् जन्मपत्री का निर्माण और फलादेश । (१३) काव्य--काव्यरचना तथा पुरातन काव्यों का अवगाहन करना। (१४) दकमातिकम्--इस कला में भूमि की प्रकृति का परिज्ञान किया जाता है । किस भूमि में कौन-सी वस्तु उत्पन्न हो सकती है ? कहां वक्ष और लताएं लगायी जा सकती हैं, आदि का परिज्ञान। इस कला को कृषि-कर्म कला कहा जा सकता है। खाद तथा मिट्टी के गुणों की यथार्थ जानकारी इसमें अभीष्ट थी। (१५) अट्ठावय--अर्थपद-अर्थशास्त्र की जानकारी। इसके अन्तर्गत रत्नपरीक्षा और धातुवादकला ये दोनों ही आ जाती हैं। (१६) अन्नविधि--भोजन निर्माण करने की कला की जानकारी। (१७) पानविधि--पेय पदार्थ निर्माण करने की कला की जानकारी। (१८) शयनविधि--शय्या निर्माण तथा शयन संबंधी अन्य आवश्यक बातों की जानकारी इसमें सम्मिलित थी। १--लेहं गणियं आले क्खं नहं गीयं वाहयं सरगयं पुक्खरगयं समतालं जूयं होराकर्व दगमट्टियं--सउणसयं चेति, स० पृ० ७३४ अष्टम भव । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462